Rudrapur Crime: रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस से एसएसपी के निर्देशन पर सघन चेकिंग अभियान और सत्यापन का कार्य चलाया गया था, जिसमें पुलिस टीम ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath T.C) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheets) बनाने वाले गैंग का पुलिस टीम ने भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना फरार चल रहा है. 


बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बरामद
पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 4 स्मार्ट फोन, कई विश्वविद्यालय की 17 मुहर, विलियम कैरी यूनिवर्सिटी शिलांग मेघालय की पांच हजार ब्लैंक मार्कशीट, एक हजार ब्लैंक डिग्री शीट, एक हजार ब्लैंक माइग्रेशन शीट, 164 तैयार मार्कशीट, बनाई गई 10 डिग्री, 3 माइग्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. आरोपी चार विश्वविद्यालयों की मार्कशीट बनाते थे. बनाई गई फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल लोगों को प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने और उन्हें विदेश भेजने के लिए किया जाता था.


गैंग का सरगना फरार
पुलिस ने इस मामले में चूना भट्टा बनबसा निवासी आरोपी गौरव चंद और देहरादून के थाना डोईवाला निवासी आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस गैंग का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि  वे आवास विकास निवासी नवदीप भाटिया के लिये काम करते हैं


फर्जी मार्कशीट के लिए लेते थे 25 से 50 हजार रुपए
 आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी मार्कशीट के एवज में ग्राहक से 25 हजार से 50 हजार रुपए तक वसूलते थे. जांच के दौरान नितेश चंद और विश्वविद्यालय के विजय अग्रवाल व जितेंद्र उर्फ सुखपाल शर्मा का नाम भी सामने आया है.


 वहीं, इस मामले में एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने कई विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना फरार चल रहा है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Election: अब गुजरात में चलेगा ब्रांड योगी का जादू, मोदी-शाह के साथ 40 स्टार प्रचारकों में CM का नाम हुआ शामिल