Chitrakoot News: धर्म नगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में गुलाबी गैंग (Gulabi Gang) की कमांडर और बिग बॉस (BIg Boss) शो धाकी कंटेस्टेंट रही संपत पाल ने धार्मिक स्थल पर सरकारी शराब की दुकान खुले होने पर विरोध जताया है. संपत पाल अपनी संगठन की कई महिलाओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने वहां से सरकारी शराब की दुकान को हटाने की मांग की. इस दौरान महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया और चेतावनी दी कि अगर इस दुकान को हटाया नहीं गया तो उनका गैंग पुराने रूप में आकर दुकान में तोड़-फोड़ कर देगा. 


गुलाबी गैंग का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चित्रकूट धाम एक धर्म नगरी घोषित हो चुकी है, जिसमें चित्रकूट के धार्मिक स्थल गुप्त गोदावरी मोड़ के पास यूपी प्रशासन द्वारा सरकारी शराब की दुकान खोली गई है. चुनाव को देखते हुए यहां पर शराब के ठेकेदार द्वारा जमकर शराब बंटवाई जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के इलाके में अराजकता होती है. इस क्षेत्र में आने वाले कई गांव के लोग शराब से बर्बाद हो रहे हैं, नई युवा पीढ़ी को शराब की लत पड़ती जा रही है. जिससे उनका भविष्य खतरे पर है. 


संपत पाल ने कहा कि गुप्त गोदावरी एक धार्मिक स्थल है. ऐसे में उन्होंने यहां पर कई बार  कई बार शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है, लेकिन आबकारी विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से धार्मिक स्थल में शराब की दुकान  चलाई जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी प्रशासन द्वारा शराब की दुकान को बंद नहीं कराया जाता है तो गुलाबी गैंग कानून को हाथ में लेकर अपने पुराने रूप में आकर इन शराब को दुकानों को उजाड़ने का काम शुरू कर देगी. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट