Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में एक परिवार के बीच आपसी विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि परिवार के एक पक्ष ने मिलकर दूसरे पक्ष की महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी. यही नहीं उन्होंने महिला के सिर पर डंडे से वार किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो गया, जिसके बाद पुलिस (Police) एक्शन मोड में आ गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


मारपीट में बदला पारिवारिक विवाद


दरअसल ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक बस्तेपुर गांव के एक परिवार के बीच आपसी विवाद चल रहा था. ये विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया और जिसके बाद ये मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान परिवार के एक पक्ष की महिला ने दूसरी महिला के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया जिससे उस महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इस विवाद के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस महकने ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के बाद दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


डीएसपी सिटी वंदना सिंह ने बताया कि ये घटना 23 अक्टूबर की है. बस्तेपुर सिविल लाइंस चौकी क्षेत्र में पड़ता है. इस गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दो पक्षों में मारपीट होते हुए दिखाई दे रही है. इसमें दोनों पक्ष एक ही परिवार के सदस्य हैं. परिवार के दोनों में विवाद हुआ था, जिसमें एक महिला को डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस द्वारा 5 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट