Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) की ओर से नए संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है. जिसमें 13 जनपदों के 19 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शामिल हैं. इसी के साथ देहरादून (Dehradun) महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल (Siddhartha Aggarwal) को जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो देहरादून ग्रामीण से गीता सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी स्तर पर 13 हैं लेकिन कई जिलों की भौगोलिक स्थिति काफी मुश्किल है, यही कारण है कि बीजेपी ने भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए 13 से 19 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है.


इन जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा
इसी के साथ अन्य जिलों की बात करें तो ऋषिकेश (Rishikesh) से रविन्द्र राणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. उत्तरकाशी (Uttarakashi) से सत्येंद्र राणा को यह पद सौंपा गया है. वहीं चमोली (Chamoli) से रमेश मैखुरी को जिला अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में महावीर पंवार जिला अध्यक्ष का पद संभालेंगे तो टिहरी (Tehri) में राजेश नौटियाल को यह पद मिला है, साथ ही हरिद्वार (Haridwar) में संदीप गोयल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है


रानीखेत में लीला बिष्ट एल को मिला पद
वहीं रुड़की (Roorkee) से शोभाराम प्रजापति, पौड़ी (Pauri) से सुषमा रावत, कोटद्वार (Kotdwar) से वीरेंद्र रावत, पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से गिरीश जोशी, बागेश्वर (Bageshwar) से इंद्र सिंह फरस्वान, रानीखेत (Ranikhet) से लीला बिष्ट एल, अल्मोड़ा (Almora) से रमेश बहुगुणा, चंपावत (Champawat) से निर्मल मेहरा, नैनीताल से प्रताप बिष्ट को जिला अध्यक्ष का पद दिया गया है. वहीं बीजेपी संगठन की ओर से काशीपुर से गुंजन सुखीजा और उधम सिंह नगर में कमल जिंदल को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है.


यह भी पढ़ें:-


Dev Deepawali: देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, नमो घाट का किया निरीक्षण