Uttarakhand Crime News: यमुना घाटी की एसओजी टीम ने फरार आरोपी को उत्तराखंड उत्तरप्रदेश की सीमा धर्मा वाला से गिरफ्तार कर लिया है. महिला की गुमशुदगी मामले में आरोपी चार महीने से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का कंकाल भी बरामद कर लिया है. उत्तरकाशी के थाना पुरोला में 13 जुलाई को सोमदेव पर मामला दर्ज हुआ था. बागपत में फजलपुर निवासी सोमदेव को पकड़ने के लिए पुलिस ने घर पर दबिश दी थी. सोमदेव गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. इससे पहले आरोपी के खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज थे.


जाम में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी फंसे 


पुलिस ने फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पूछताछ में सोमदेव ने बताया कि रानी को मारकर 150 मीटर खाई में पत्थरों के नीचे दबा दिया था. आरोपी की निशादेही पर मृतक महिला रानी का कंकाल बरामद कर लिया गया. कंकाल बरामद होने के बाद आरोपी पर 302/201 की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एस भंडारी ने बताया कि मृतक महिला की एक पांच साल की बेटी भी है. आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए ग्रामीणों ने आज करीब एक घंटे तक नौगांव चौकी को जाम रखा और बच्ची का भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की. जाम में यमुनोत्री से विधायक संजय डोभाल भी फंसे रहे.


Rudrapur: नगर निगम की बैठक में मेयर पर लगा कमीशनखोरी का आरोप, भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद


गुमशुदगी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार


विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर ग्रामीणों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. फिलहाल कंकाल को पंचायतनामा कराने के लिए अस्पताल भिजवा गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एस भंडारी ने कहा कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 जुलाई 2022 को दर्ज की गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुमशुदा महिला की पुलिस को तलाश थी. नामजद एफआईआर पर कार्रवाई करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस ने आरोपी को इनामी घोषित किया. आरोपी लगातार फरार चल रहा था. महिला की गुमशुदगी के बाद से आरोपी का मोबाइल बंद जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.