Uttarakhand Global Investors Summit 2023: देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सिल्क्यारा टनल के हीरो गब्बर सिंह नेगी से भी मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यों की खूब सराहना की और पीएम मोदी ने गब्बर सिंह नेगी की पीठ थपथपाई. इसी बीच गब्बर सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना किसी अपने से मिलने जैसा है. गब्बर सिंह ने कहा उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है, रोजाना उनके घर पर सैकड़ों लोग उनसे मिलने आते हैं. देश और विदेश से लगातार उनके पास फोन आ रहे हैं.


बता दें कि कि गब्बर सिंह नेगी सिल्क्यारा टनल में हीरो बनकर सामने आए थे. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गब्बर सिंह नेगी से मुलाकात की और उनके कार्यों की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गब्बर सिंह नेगी की मुलाकात कराई. बता दें कि पीएम मोदी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के तमाम बड़े निवेशकों ने भी शिरकत की.


इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी की पीएम मोदी से मुलाकात कराई. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि यह वही गब्बर सिंह हैं जिन्होंने सिलक्यारा टनल में सभी मजदूरों को संभाले रखा था. जिस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनसे मेरी पहले भी मुलाकात हो चुकी है, गब्बर सिंह नेगी 41 मजदूर में से एक हैं.


वहीं गब्बर सिंह नेगी ने कहा कि आज उनके लिए बहुत बड़ा दिन है और उनका जीवन आज धन्य हो गया है. उनकी मुलाकात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, जब वह टनल में फंसे हुए थे तब उन्हें शुरुआती दिनों में हर पल यही लगता था कि वह जिंदा बाहर नहीं निकाल पाएंगे. हालांकि जब राज्य सरकार ने बचाव अभियान चलाया तब उन्हें यह विश्वास हो गया था कि सभी लोग जल्द वापस अपने घरों को पहुंच पाएंगे. आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद गब्बर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से 41 मजदूरों के लिए दिन रात एक कर उनको बाहर निकाला ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.


UP News: बिजली चोरी का बकाया वसूलने गई टीम पर उपभोक्ता ने छोड़े पालतू कुत्ते, बेटे और साथियों से भी पिटवाया