UP News: अलीगढ़ के थाना कोतवाली में आज शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक दरोगा की लापरवाही से उसकी पिस्टल से चली गोली एक महिला के सिर में जा लगी. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला इशरत अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने आई थी तभी अचानक दरोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से गोली चल गई जो सीधे महिला के सिर के पीछे के हिस्से में जा लगी.


वहीं मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले में दरोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात की जा रही है. लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा फरार है और उसको निलंबित किया गया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, लापरवाह दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने के आदेश एसएसपी ने दे दिए हैं.






दरअसल एक महिला इशरत अपने बेटे के साथ थाना कोतवाली में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी. इस दौरान दरोगा मनोज कुमार शर्मा अपनी पिस्टल से कुछ चेक कर रहे थे. अचानक उनकी पिस्टल से गोली चल गई जो सीधे इशरत के सिर में जाकर लगी और इशरत जमीन पर गिर गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी दरोगा मनोज शर्मा फरार है. वहीं महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


सीसीटीएनएस कार्यालय में हुआ हादसा


इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना कोतवाली में आज लगभग 2:50 के आसपास यह घटना हुई है. थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय में एक उपनिरीक्षक मनोज कुमार की सरकारी असले से फायर हुआ है. एक महिला जो वहां किसी कार्य से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई थी और पास में खड़ी थी उसके गोली लगी है. उसको हेड इंजरी है, उसको घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है उसका इलाज चल रहा है. गोली उसके सर के पीछे साइड की तरफ लगी है.


महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा


एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर उसको देख रहे हैं और जो बेस्ट इलाज है मेडिकल कॉलेज में उसको दिया जा रहा है. फिलहाल तत्काल वहां पर सीओ वगैरा पहुंच गए हैं जो भी घर वाले तहरीर देते हैं उस पर वैधानिक कार्रवाई इसमें सुनिश्चित की जाएगी. जो भी यह लापरवाही दरोगा द्वारा हुई है उसके विरुद्ध कठोरता दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी और यह आपराधिक श्रेणी में जाएगा. यह स्पष्ट नहीं है की गोली कैसे चली अज्ञात कारणों से यह गोली चली है. सिपाही जो आसपास खड़े थे हालांकि वह बच गए वह आहत नहीं हुए हैं लेकिन महिला जरूर आहत हुई हैं. दरोगा अभी मौजूद नहीं है थाने पर उसके लिए टीम लगा दी गई है वह फरार है.


Varanasi News: पीएम मोदी काशी से करेंगे 'मिशन-2024' का शंखनाद, 17 दिसंबर को है वाराणसी दौरा