Bulandshahr Dog Attack JE: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली चोरी के मामले में जुर्माना वसूलने गई विद्युत विभाग की टीम पर एक विधुत उपभोक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इसके साथ ही अपने पालतू कुत्ते छोड़कर विद्युत विभाग की टीम को कटवा दिया, जिसमे एक विधुत विभाग के जेई कुत्तों के काटने से घायल हो गए. 


इस घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली नगर में एक उपभोक्ता पर पालतू कुत्तों से कटवा कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ ताहिर देने पहुंचे. वहीं जेई ज्योति भास्कर सिन्हा को कुत्ते ने हाथ में काटा है और उन्हें चोट भी आई है. उपभोक्ता पर आरोप है कि उसने अपने पालतू कुत्तों से कटवा दिया और यहीं नही अपने बेटे व साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट भी की.


वहीं पूरे मामले पर पीड़ित जेई ज्योति भास्कर सिन्हा ने एक उपभोक्ता पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह आज अपनी टीम के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित अम्बा कॉलोनी ने गए थे जिन लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा लिखा हुआ है और जुर्माना लगा है. शासन की तरफ से एक स्कीम चल रही है जिसके तहत बिजली चोरी में लगे जुर्माने पर उपभोक्ताओं को 60% की छूट दी जा रही है. जिसके तहत हम लोगों को यह जानकारी दे रहे हैं.


पालतू कुत्तों से करवाया हमला


इसी क्रम में हम एक उपभोक्ता कविता चौधरी के घर पहुंचे जिनपर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. उन पर 3 लाख 99 हजार रुपये का बकाया है, जब हमने उनसे बकाया जमा करने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी कि तुमने हमारे पर एफआईआर कैसे की. फिर हमारे ऊपर अपने पालतू कुत्तों से हमला करवा दिया जिसमें मेरे चोट आई है और मुझे एक कुत्ते ने भी काट लिया है. मेरे द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दे दी गई है.


पुलिस ने दर्ज किया केस


वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि कल जेई ज्योति भास्कर सिन्हा बिजली बिल के संबंध में गए थे. इनके साथ मारपीट करने और कुत्ते को छोड़ने की बात सामने आई है. इनके द्वारा दी गई पुलिस को तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस जांच में निकलकर सामने क्या आता है.


Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष