Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand) की वोटिंग से पहले बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और हल्द्वानी (Haldwani) के मेयर जोगेंद्र रौतेला पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने लगाए हैं. इसके बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी ने कोतवाली हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

क्या है आरोपहल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने बीजेपी के प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया है. सुमित का कहना है कि हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला अपने घर में आधार कार्ड लेकर वोटरों को पैसे बांटने का कार्य कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशीऐसे में मजबूरन उनको कोतवाली में धरने पर बैठना पड़ा है. सुमित ने कहा कि सत्ता के दबाव में हल्द्वानी के बीजेपी प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. न ही पुलिस प्रशासन और न ही निर्वाचन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या बोली पुलिसवहीं दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि उनके पास जो शिकायत आई है, उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं निर्वाचन आयोग के आरओ ने कहा कि जिन जिन जगहों पर इस तरह की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा की गई है. वहां तत्काल फ्लाइंग स्कॉट्स की टीम भेजी गई है. किसी भी प्रकार से इस तरह की गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाएंगी. निरंतर 10 टीमें शहर में कार्रवाई में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें-

Chhattisgarh News: राजनांदगांव में दिनदहाड़े हुई ट्रैफिक पुलिस की पिटाई, Video वायरल होने पर हुआ ये बड़ा एक्शन

Uttarakhand Election 2022: नैनीताल जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, दूर-दराज के इतने क्षेत्रों में कल ही भेज दी गई थीं पोलिंग पार्टी