उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए मतदान सोमवार को कराया जाएगा. नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. 


नैनीताल में कितनी बूथों पर होगा मतदान


नैनीताल जिले की छह विधानसभाओं में सोमवार को 1008 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा. दूर-दराज के इलाकों में 1 दिन पहले ही यानी शनिवार को ही 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल के मुताबिक दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को एक ईवीएम अतिरिक्त दी गई है. इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी ईवीएम अतिरिक्त उपलब्ध कराई गई है. अगर मतदान के दौरान किसी भी ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी पाई गई तो मतदान प्रभावित न हो सके इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल


कितने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 35 जोन और 106 सेक्टर बनाए गए हैं. पारदर्शी और सुरक्षित मतदान के लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी आईआरबी की 9 कंपनियां तैनात की गई हैं. जिनको 13 अधिकारी कमांड करेंगे. इसके साथ ही 16 होमगार्ड और 400 वन विभाग व पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 12 राजपत्रित अधिकारी, 12 उप निरीक्षक, 85 दरोगा भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 918 सिपाही, 173 महिला जवान और 123 हेड कांस्टेबल भी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं.


UP Election 2022: एक्शन में गोंडा के नए डीएम उज्ज्वल कुमार, चुनाव और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर दिए बड़े निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल का कहना है निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर में हर घंटे मतदान का प्रतिशत अपडेट  रहेगा जिसके लिए मतदान कार्य में लगे पीठासीन अधिकारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है.