PM Bal Puraskar: पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिये वर्ष 2022 और 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. बता दें भारत सरकार, नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षिक योग्यता, खेल, कला एवं संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए ये पुरस्कार देती है. वहीं यूपी के फिलहाल दो होनहारों के नाम इस लिस्ट में सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ की बेटी जिया राय और मुरादाबाद के अभिनव चौधरी का नाम फिलहाल सामने आया है.


बता दें कि इस साल, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देशभर से 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है. पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेते हैं. इस पुरस्कार के विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं. 


आजमगढ़ की जिया राय


आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव निवासी आजमगढ़ की बिटिया जिया राय को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय बाल खेल पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. वहीं आज पीएम मोदी जिया के पिता मदन राय व उनकी माता रत्ना राय से वर्चुअल संवाद करेंगे. जिया राष्ट्रीय तैराकी में तीन वर्ष लगातार प्रथम स्थान बनाने वाली भारत की पहली दिव्यांग महिला तैराक हैं. जिया ने 14 वर्ष की अवस्था में ही कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं.


मुरादाबाद के अभिनव चौधरी


मुरादाबाद के अभिनव चौधरी का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. जिले से चयनित हुए इस छात्र से सोमवार को प्रधानमंत्री बच्चों से सीधे संवाद करेंगे. मुरादाबाद के ब्लाक छजलैट के गांव बारखेडा बांसतपुर, दयानाथपुर के रहने वाले अभिनव चौधरी का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए किया गया. अभिनव वर्तमान में नवोदय विद्यालय बेंगलुरू में कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा


UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची