Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस ने देर रात उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. तो वहीं बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने यशपाल आर्य पर दांव खेला है. यशपाल आर्य कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह पिछले दिनों बीजेपी को छोड़ बेटे संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे. 


बाजपुर में जीत का भरोसा
कांग्रेस की ओर से बाजपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर यशपाल आर्य ने कहा, "बाजपुर की जनता ने मुझे अपना भरोसा जताते हुए बाजपुर से जीत दर्ज कराई. वहीं 2022 चुनाव जो होने जा रहा है निश्चित तौर पर यहां मेरे भविष्य को तय करेगा. 10 साल तक लगातार मैंने कार्य किया है. बाजपुर में लगातार विकास हुआ है. विकास को मध्य नजर रखते हुए ही जनता अपने मतों का प्रयोग कर एक बार फिर जीत दर्ज कराएगी. यशपाल आर्य पर बाजपुर की जनता का पूरा भरोसा है और फिर से जनता का आशीर्वाद मेरे पर रहेगा." 


हरक सिंह रावत पर ये प्रतिक्रिया
वहीं हरक सिंह रावत के दिए हुए बयान पर यशपाल आर्य ने कहा, "हरक सिंह रावत रावत एक अनुभवी नेता हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दशकों से काम किया है. उन्होंने अपनी पहचान भी बनाई है. हरक सिंह रावत का जो अनुभव है उसको देखते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. यही वजह प्रदेश की जनता ने बीजेपी के पांच साल के कार्य को देख लिया है. जो माहौल है वो कांग्रेस के साथ होता हुआ नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उम्मीदवारों के एलान के साथ कांग्रेस में बगावत, यमनोत्री में 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा


Uttarkhand News: नैनीताल में हाथियों के झुंड ने मचाया हड़कंप, वन विभाग और ग्रामिणों ने भगाने के लिए पूरी रात किया ये काम