UP Road Accident: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषड़ सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. इन घायलों में से चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई है. कानपुर में ये सड़क हादसा साढ थाना (Sarh Thana) क्षेत्र में हुआ है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में साढ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. 


सड़क हादसे के संबंध में कानपुर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, "हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा. 26 लोगों की मौत हो गई है. लापरवाही बरतने के कारण थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, जांच जारी है. किसी और का दोष पाया जाएगा तो कार्रावाई की जाएगी."



Kanpur Road Accident: 'सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए करें ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल', कानपुर हादसे के बाद CM योगी की अपील


मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम
हालांकि अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर है, इस वजह से अभी मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया, "सभी 26 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है. पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को उनके गांव भेज दिया गया है."


बताया जा रहा है कि ये सभी नवरात्र के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान ये सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर बहुत स्पीड से ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था और वह नशे ही हालत में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. ट्रैक्टर के पानी से भरे खेत में गिर जाने से उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और दम घुटने से उनकी जान चली गई.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Road Accident: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 26 की मौत