UP News: कानपुर (Kanpur) में हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक अस्पताल में भर्ती है. ट्रैक्टर पर करीब 50 लोग सवार थे और इस लापरवाही को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद ट्वीट कर अपील की है कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल सवारियों की ढुलाई के लिए न किया जाए. 


कृषि कार्य के लिए करें ट्रैक्टर का इस्तेमाल - सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों का उचित इलाज कराने के भी निर्देश जारी किए. इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया, 'प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें. जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.'



Kanpur Road Accident: सांसों की उम्मीद लिए लाशों में अपनों को खोज रहे थे लोग, दर्दनाक हादसे की पहली तस्वीरें


ट्रैक्टर चालक की नहीं मिल पाई है जानकारी


उन्नाव से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली कानपुर में पानी से भरे खेत में पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. ट्रैक्टर पलटने से लोग उसके अंदर दब गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और दम घुटने से उनकी जान चली गई. दुर्घटना की एक वजह जहां चालक का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है, वहीं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से भी यह हादसा हुआ है. यह ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी थी और उसे कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल प्रशासन घायलों का इलाज कराने और पीड़ितों तक मदद पहुंचाने पर ध्यान दे रहा है.


ये भी पढ़ें -


5G Launch: देश में 5G सर्विस को सीएम योगी ने बताया नए भारत की शक्ति, पीएम मोदी का यूं किया अभिनंदन