UP News: प्रदेश सरकार लगातार अपने कार्यकाल में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करती नजर आ रही थी. जबकि सत्ता में काबिज होने के बाद भी सरकार के आला अधिकारी व पुलिस विभाग अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. कानपुर (Kanpur) के बरौर थाना क्षेत्र के सैदलीपुर गांव के पास शराब के लिए रुपये न देने पर युवक को लाठी-डंडों से मारा गया. इसके बाद हथौड़े के चेहरे पर वार कर कुचल कर हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही हत्यारे फरार हो गए. जबकि युवक परिवार का इकलौता पुत्र था.


कैसे हुई घटना
हत्या के बाद मृतक की मां ने पुलिस के पास ने तीन नामजद समेत छह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. किशोरपुर गांव निवासी अनिल कुमार सचान का पुत्र शिवम सचान (22) ने शनिवार दोपहर में करीब एक बजे सैदलीपुर जाने के लिए घर से पैदल निकला था. वहां से उसे किसी वाहन से पुखरायां जाना था. सैदलीपुर में सड़क किनारे एक पान की गुमटी के पास पहुंचने पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने उससे शराब के लिए रुपये मांगे. रुपये देने से इनकार करने पर युवक के साथ मारपीट करने लगे.


कहां मिला शव
इस दौरान युवकों ने उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए और करीब 35 कदम दूर कच्चे मार्ग पर मरा समझकर फेंक दिया और फरार हो गए. किसी ने मारपीट की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को देवीपुर सीएचसी ले गए. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो दोपहर करीब पौने तीन बजे जिला अस्पताल में डॉ. पवन ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी. इस पर बरौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. 


किनके खिलाफ हुआ मुकदमा
घटना स्थल पर पुलिस को खून पड़ा मिला, जबकि पान की दुकान के पास एक बाइक खड़ी मिली. बाइक किसकी है पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस को कुछ ही दूरी पर खून लगा एक डंडा भी मिला है. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए. बरौर एसओ गंगा सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में मारपीट की बात सामने आई है, चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए गए हैं. सैदलीपुर गांव के छोटू उस्ताद, विश्वनाथ, कल्लू ड्राइवर के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


क्या बोले मृतक के पिता
वहीं युवक के साथ हुई मारपीट और उसकी मौत के मामले में मृतक के परिजनों से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मेरा बेटा पुखरायां बाजार किसी काम से जा रहा था. जहां पर कुछ दबंगों ने रास्ते में उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे. जिसका विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. वहीं मृतक के पिता की बात मानें तो उनके हिसाब से उनके बेटे को पैसे ना देने की वजह से बेरहमी से दबंगों ने हथौड़े से कई बार करके मौत के घाट उतार दिया.


क्या बोली पुलिस
इस पूरे मामले में कानपुर देहात पुलिस के अधिकारी इस घटना को आपसी विवाद मान रहे हैं. एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कुछ लोगों का एक-दूसरे से आपसी विवाद हो गया था. जिसके चलते शिवम सचान के सर में कुछ चोटे हैं. जिसकी वजह से उसे अस्पताल ले जाते समय शिवम की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. एक शख्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. अब देखना यह है कि आखिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे लोगों पर पुलिस का चाबुक कब चलता है. कब जनपद में भयमुक्त अपराध मुक्त व्यवस्था लागू हो पाएगी.


ये भी पढ़ें-


Watch: बागपत में ऑटो पर पानी का गुब्बारा फैंकने से हुआ भीषण हादसा, देखें ये दिल दहला देने वाला वीडियो


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 36 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन दिग्गजों का कटा नाम