सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसमें कई एमएलसी रहे लोगों को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है.


इस लिस्ट में फर्रुखाबाद इटावा प्राधिकार क्षेत्र में पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन जो इत्र कारोबारी हैं, जिनके यहां छापा पड़ा था उनका भी नाम नहीं है. सीतापुर प्राधिकार क्षेत्र से आनंद भदौरिया जो कि अखिलेश यादव के करीबी है उनका भी नाम लिस्ट में नहीं है. वहीं, मैनपुरी क्षेत्र में अरविंद यादव का भी नाम नहीं है. इस बार सपा ने इन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है बल्कि इनकी जगह नए लोगों को मौका दिया है.



इन उम्मीदवारों के नाम पर डालें नजर


अलीगढ़ से जयवंत सिंह, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से मौ. आरिफ, गोंडा से भानु कुमार त्रिपाठी, फैजाबाद से हीरालाल, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष सनी, गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश, देवरिया से डॉ कफील और बलिया से अरविंद गिरी सपा प्रत्याशी बने हैं. वहीं, बुलंदशहर सीट सपा ने आरएलडी को दी. साथ ही मेरठ-गाजियाबाद सीट भी RLD को दी गई है. इस लिस्ट में कुल 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Greater Noida Job Fair: ग्रेटर नोएडा में इस दिन लगाया जा रहा है रोजगार मेला, सैकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी


UP News : बीजेपी ने वाराणसी में बृजेश सिंह के खिलाफ अब तक घोषित नहीं किया है उम्मीदवार, क्या फिर मिलेगा वाकओवर?