UP News: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की आज कल खूब चर्चा है. इसको दर्शकों भी खूब मिल रहे हैं और कमाई भी रिकार्ड तोड़ हो रही है. वहीं राजनीतिक चर्चा का भी विषय बनी हुई है. इस बीच फिल्म की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. फिल्म की टीम आज उत्तर प्रदेश में हैं, जहां फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है.


क्या बोले सीएम
टीम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं."



क्या बोले डायरेक्टर
'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर समेत अन्य सीएम से मिलने पहुंचे. टीम ने मुलाकात से पहले एबीपी से बातचीत करते हुए कहा, "वो सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी में बड़ी जीत की बधाई देंगे. फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए टीम मुख्यमंत्री को भी थैंक्यू कहेगी." विवेक अग्निहोत्री ने एबीपी से बातचीत में कहा, "यूपी में फिल्म सिटी बनाने की चर्चा होती रही है, लेकिन वो सपना अभी भी साकार नहीं हो सका है."




क्या बोली अनुपम खेर
वहीं एक्टर अनुपम खेर ने एबीपी से बातचीत में कहा, "'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने पर सीएम को धन्यवाद देंगे. जिस सच को कई सालों तक लोगों से छुपाकर रखा गया, उसे सामने लाने का काम फिल्म के जरिए किया गया है. लोगों के जख्मों को भरा तो नहीं जा सकता, लेकिन उस पर फिल्म बनाकर हमने मरहम लगाने का काम किया है."


ये भी पढ़ें-


Bihar News: छज्जे पर चढ़कर डांस देख रहे थे लोग, अधिक भार की वजह से टूटा निर्माण, महिला की मौत, चार घायल


Bihar News: कश्मीर फाइल्स पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बोले- कश्मीरी पंडितों का दर्द सिर्फ BJP समझती है