UP Assembly Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी आज मेरठ के सिवालखास में AIMIM के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने मेरठ के हर्रा गांव में पहुंचे थे. वहां पर मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने योगी के गर्मी निकल जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की किसान आदोलन वापस लेने पर गर्मी निकल गयी थी.


बीजेपी की हवा निकली
मेरठ में एआईएमआईएम प्रमुख ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून वापिस लेना पड़ा था तो बीजेपी की हवा निकल गयी थी. जब कोरोनाकाल में लाशें पानी मे तैर रही थी तो बीजेपी की हवा निकल गई थी. आज बेरोजगारी बहुत बड़ा मसला है. किसान रातों को सो नहीं पाता है. बीजेपी की सारी योजनाएं बेकार साबित हुई. इसलिए बौखलाहट में इस तरह की बकवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि उनके मोर्चे की सरकार बने. बाबू सिंह कुशवाहा पहले ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री बने. वे डिप्टी सीएम मुस्लिम और अति पिछड़े समाज के होंगे. उन्होंने कहा कि आपको च्वाइस करना है. नागनाथ, सांपनाथ और मदारी में इनका साथ मत दीजिये. अपनी हिस्सेदारी बनाइये, अपनी लीडरशिप बनाइये.


पहले चरण का चुनाव
पिछले दिनों सीएम योगी ने हापुड़ में कहा था कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, वो सब शांत हो जाएगी. मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं." ये बातें सीएम योगी ने नाहिद हसन पर पलटवार करते हुए कहा था. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियों ने यूपी में चुनाव को लेकर अपना प्रचार अभियान में पूरा जोर लगा दिया है. 10 फरवरी को राज्य में पहले चरण का मतदान होना है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: मायावती आज आगरा में करेंगी रैली, शाह-योगी पश्चिमी यूपी में दिखाएंगे दम तो अखिलेश-जयंत की जोड़ी रथ पर रहेगी साथ


UP Election 2022: डिप्टी सीएम ने सपा को बताया समाप्तवादी पार्टी, अखिलेश यादव के करहल सीट पर भी किया ये दावा