UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जल्द ही समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करहल से चुनाव हार रहे हैं. मैनपुरी में बीजेपी चारों सीटों पर कमल खिलाएगी. यह बयान यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मेरठ में दिया है.


जयंत पर भी निशाना
मेरठ में मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के गुंडे सर पर लाल टोपी और जेब में जालीदार टोपी रखते हैं. यूपी में जनता एक बार फिर भगवा लहराने की तैयारी में है. इस बार बीजेपी 300 सीटों से भी ज्यादा हासिल करके सरकार बनाएगी. अहम बात यह है कि इस बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रालोद के जयंत चौधरी पर भी निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि यूपी में हैंडपंप की जरूरत नहीं है. पाइप लाइन से पानी घरों में सप्लाई किया जाता है. वहीं सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है. सपा के खिलाफ उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में शाम को पुलिस वाले थानों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाते थे. लेकिन बीजेपी ने यूपी की जनता को सुरक्षा की गारंटी दी है.


राहुल पर प्रतिक्रिया
वहीं बजट पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया के जवाब में बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को बजट या तो खुद पढ़ लेना चाहिए या फिर अपनी टीम से पढ़वा लेना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि यह बजट आलू डालकर सोना निकालने वाला बजट नहीं है. बता दें कि बजट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने #EconomicSurvey2022 के साथ ट्वीट कर कहा, ''देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. नजरिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ अपना खजाना दिखता है.''


ये भी पढ़ें-


BJP Candidate List 2022: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार


UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ कांग्रेस ने नहीं उतरा कोई उम्मीदवार, जिलाध्यक्ष ने कही ये बात