DM e-कॉन्क्लेव: कोरोना को हराने के लिए यूपी तैयार, जिलाधिकारियों ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'

DM e-कॉन्क्लेव: एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.

ABP Ganga Last Updated: 15 May 2021 07:33 PM

बैकग्राउंड

DM e-कॉन्क्लेव: पूरe देश इस वक्त कोरोना संकट काल से जूझ रहा है. जिन राज्यों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है, उनमें देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर...More

एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा, डीएम ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'

एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.