Go Digit IPO Listing: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निवेश वाली कंपनी गो डिजिट के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई. इस आईपीओ की लिस्टिंग के साथ इस पावर कपल को तगड़ा मुनाफा हुआ है. इस कंपनी के शेयरों ने विराट और अनुष्का को अपनी लिस्टिंग के साथ ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दोनों ने कंपनी ने फरवरी 2020 में निवेश किया था.


2.5 करोड़ रुपये के निवेश के बदले मिला 10 करोड़ रुपये का रिटर्न


दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने फरवरी 2020 में गो डिजिट कंपनी के 266,667 इक्विटी शेयरों को 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था. उन्होंने इस कंपनी ने कुल 2 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं कंपनी द्वारा फाइल किए गए DHRP के मुताबिक अनुष्का शर्मा कंपनी के 66,667 इक्विटी शेयरों को 50 लाख रुपये के निवेश के जरिए खरीदा था. ऐसे में दोनों ने मिलकर कुल 2.50 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं कंपनी के शेयर 300 रुपये को आज क्रॉस कर गए हैं.


विराट कोहली को शेयरों की लिस्टिंग के बाद 2 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 8 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. वहीं अनुष्का शर्मा को 50 लाख रुपये के निवेश के बदले 2 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. ऐसे में दोनों को 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 10 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है.


गो डिजिट के आईपीओ साइज के बारे में जानें


गो डिजिट ने 15 मई को  2,614.65 करोड़ रुपये का अपना आईपीओ लॉन्च किया था. इसमें निवेशकों ने 17 मई तक बोली लगाई थी. इस आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश और 1,489.65 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल के शेयर जारी किए गए हैं. इस आईपीओ को निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिला था और इसे 9.60 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था.


कंपनी के शेयरों की रही मामली लिस्टिंग


गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर बीएसई पर 286 रुपये पर केवल 5.14 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. वहीं एनएसई पर यह लगभग स्थिर 281.10 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके बाद शेयरों में कुछ तेजी देखी गई है.


ये भी पढ़ें-


Goa Tour: आईआरसीटीसी गोवा के लिए लाया स्पेशल टूर पैकेज, कम किराये में मिल रही यह फैसिलिटी