UP Weekly Weather and Pollution Report: यूपी (UP) में सोमवार को भी प्रयागराज, कानपुर, आगरा, बांदा, झांसी और हमीरपुर सहित कई जगहों पर लू का प्रकोप जारी रहेगा. इसके बाद 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और हीट वेव की स्थिति में कमी आएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है.


इसके बाद पूरे हफ्ते कहीं आसमान साफ रहेगा तो कहीं आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. इससे पहले रविवार को यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा झांसी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छे से मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार से शुक्रवार तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. शनिवार को आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 129 है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 71 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 130 है.



कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम प्रयागराज की तरह रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 105 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 43 है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बादल दिखेंगे. शनिवार को हल्की बारिश भी हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42.6 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 118 है.


मेरठ


मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 191 है.


आगरा


आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 100 है.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी आ रहे हैं लखनऊ, ट्रैफिक रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर निकलने से पहले पढ़ें खबर


Muzaffarnagar News: 18 मई को करनाल में होगी BKU की बैठक, 7-8 राज्यों से किसानों के आने की उम्मीद