UP News: बरेली (Bareilly) में आजादी के अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में सोमवार को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मोटरसाइकिल से हैरतअंग्रेज कारनामे दिखाए. कार्यक्रम का आयोजन बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. जवानों ने इस मौके पर मोटरसाइकिल से ऐसे-ऐसे करतब दिखाए की, वहां मौजूद दर्शक अपने दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.

मोटरसाइकिल पर दिखा करतबअभी तक आपने सेना की जबाजी के किस्से सिर्फ सुने होंगे. सेना कैसे बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा करती है ? कैसे वो अपनी जान की परवाह किये बगैर सेना के जवान हमारे लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं. सेना ने सोमवार को बरेली में जो हैरतअंगेज कारनामे करे, वो किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है. सेना ने जो करतब दिखाए उन्हें देख सब सेना की जांबाजी का गुड़गान करते नजर आए. एक मोटरसाइकिल पर दो आदमी तो आम बात हैं, लेकिन उसी मोटरसाइकिल पर अगर सात-सात आदमी हो जाये तो ऐसा कारनामा सिर्फ भारतीय सेना के जवान ही कर सकते हैं.

Uttarakhand: 'फटी जींस' वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं पूर्व CM तीरथ सिंह रावत, बोले- लाखों लोगों ने इसे स्वीकारा

पूर्व मंत्री भी रहे मौजूदइसके बीच जवानों ने तेज स्पीड में एक साथ 25 मोटरसाइकिल चलाई जहां जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती थी. लेकिन जवानों ने इसको म्यूजिकल शो में शानदार करतब दिखाए. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जवानों की जमकर तारीफ की. बीएसएफ के द्वारा पहली बार पब्लिक प्लेस में इस प्रकार का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस तरह के कार्यकमों से आम जनमानस को सेना के प्रति रुचि बढ़ती है और सम्मान भी बढ़ता है. माना जाता है कि हमारी सेना दुनिया में किसी से कम नहीं.

ये भी पढ़ें-

BKU Expelled Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन से निकाले जाने के बाद राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?