PM Modi in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल लखनऊ आगमन पर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कल सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कई रास्तों पर डायवर्जन रहेगा. जानकारी के मुताबिक, अमौसी से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट से अमौसी वीआईपी गेट नहीं जा सकेंगे.


इधर, लाल बत्ती चौराहे से आने वाले वाहन बंदरिया बाग चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे. साथ ही साथ डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर जाने पर भी पाबंदी रहेगी. कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन स्वरूप नगर कानपुर रोड स्कूटर इंडिया अमौसी शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेंगे. इसके अलावा, बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले भारी वाहन बाराबीरवा चौराहे पर नहीं आ सकेंगे. 


पीएम का लखनऊ दौरा कल


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, उनके साथ डिनर करेंगे. पीएम मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी एयरपोर्ट से शहीदपथ के रास्ते मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रखे गए डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP News: सिद्धार्थनगर में गोली लगने से 40 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप


UP: भदोही के गंगा नदी में नहाने गए चार लड़के डूबे, तीन का शव बरामद, एक की तलाश जारी