UP Weather Report Today 13 August 2022: यूपी (UP) के अलग-अलग हिस्सों में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) ने राज्य के 24 जिलों में शनिवार और रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया है. यहां कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को लखनऊ, बलरामपुर, बस्ती, हरदोई, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के अलावा बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रविवार के बाद कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसमलखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसमवाराणसी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 80 है.
प्रयागराज मौसमप्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे. कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: आज से शुरू होगा हर घर तिंरगा अभियान, मेरठ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत
कानपुर मौसमकानपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 है.
गोरखपुर मौसमगोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
मेरठ मौसममेरठ में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसमआगरा में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 24 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क