Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना अरवल में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात सिपाही विमल बाबू और होमगार्ड रामवीर को थाना क्षेत्र के रामनगर मुरचिया गांव में मारपीट की सूचना मिली थी. विमल बाबू के मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें शिकायतकर्ता मिला जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ वे लोग आरोपियों के घर जा रहे थे. 


लाठी-डंडों से किया हमला
इस दौरान रास्ते में ही 7-8 पुरुष और महिलाओं ने उनपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.


Gorakhpur News: गोरखपुर में CBI के डिप्टी SP को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, ड्राइवर की मौत


एएसपी ने क्या बताया
इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि, दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर गयी थी तभी एक पक्ष ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क