Gorakhpur News: गोरखपुर में सीबीआई (CBI) के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश की गई. स्कॉर्पियो गाड़ी को पीछे से दो बार मारी टक्कर मारी गई. दिल्ली में तैनात सीबीआई के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव रक्षाबंधन पर घर आए थे, जिसके बाद इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


गुरुवार शाम 7 बजे की घटना


दरअसल, कल यानी गुरुवार शाम 7 बजे महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अपने गांव पिपरा लाला से गोरखपुर शहर आ रहे थे, गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही के पास ट्रक ने पीछे से दो बार टक्कर मारी. ड्राइवर के स्कॉर्पियो गाड़ी तेज कर देने से हादसा टल गया. ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, चालक कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले रतन कुमार की मौत हो गई.


लालू प्रसाद यादव के केस की कर रहे जांच


बता दें कि रूपेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के कई मंत्रियों के केस की जांच कर रहे हैं, जिनमें पी. चिदंबरम और लालू प्रसाद यादव के नाम शामिल हैं. इस हादसे ने हरियाणा के नूंह में हुई घटना की याद दिला दी. 19 जुलाई को हरियाणा के मेवात के नूंह में अवैध खनन को रोकने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ा दिया गया था. इस घटना में डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें-