UP Breaking News Highlights: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह लगाया गया तिरंगा

UP Breaking News Highlights: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत शनिवार से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत हुई.

ABP Live Last Updated: 13 Aug 2022 11:24 PM
राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह लगाया गया तिरंगा

भगवान राम लला के परिसर में भी राष्ट्रध्वज लगाया गया है. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर राम जन्मभूमि परिसर में जगह-जगह तिरंगा लगाया गया. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में लगी संस्थाओं ने भी तिरंगा फहराया. रामलला के गर्भगृह दर्शन मार्ग और अस्थाई मंदिर में तिरंगा फहराया गया.

कानपुर में एक टेनरी में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

कानपुर में एक टेनरी आग लग गई और मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई है. इस टेनरी में सुबह करीब 11 बजे आग लगी थी, इसके बाद दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पा लिया.

हर घर तिरंगा अभियान के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरठ पहुंचे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हर घर तिरंगा अभियान के लिए मेरठ पहुंचे हैं. यहां वो बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल होगें और तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. ये बाइक रैली शहीद स्मारक से दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क, फिल्मिस्तान, छतरी वाला पीर होते हुए घंटाघर और फिर मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर प्रतिमा पर खत्म होगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया कैंप कार्यालय का उद्घाटन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के गोलजू मंदिर मार्ग स्थित सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया.





मध्यप्रदेश के धार में बांध के पास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्यप्रदेश के धार में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बांध के पास के 18 गांव खाली कराए गए हैं. बता दें कि यहां बीते दिनों में भारी बारिश हुई है.

चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज की बनी सबसे बड़ी मानव छवि

चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज की सबसे बड़ी मानव छवि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. UAE के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यहां नया रिकॉर्ड तब बना जब, उपलब्धि हासिल करने के लिए 5885 लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान यहां केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थी.

महागठबंधन में जा सकते हैं मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी के तीन सांसद

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के तीन सांसद महागठबंधन में जाएंगे. सांसद चंदन सिंह, बीना देवी, महबूब अली कैंसर जेडीयू को समर्थन देने पर मंथन कर रहे हैं. 

इंटरमीडिएड की टॉपर छात्रा तान्या सिंह से मिले सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने इंटरमीडिएड की परिक्षा में टॉप किया था. मुख्यमंत्री ने तान्या को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं.

पंजाब में 'एक विधायक-एक पेंशन' विधेयक को मंजूरी

पंजाब ने 'एक विधायक-एक पेंशन' विधेयक को मंजूरी दी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, "गवर्नर ने" एक विधायक-एक पेंशन "बिल को मंजूरी दे दी है. सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है. इससे जनता के लिए काफी टैक्स की बचत होगी."

फिर कोविड पॉज़िटिव हुईं सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोविड पॉज़िटिव हुई हैं. पार्टी सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, "वह सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रहेंगी."

भोपाल में कारम बांध की समस्या को मुख्यमंत्री ने की बैठक

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में धार ज़िले के कारम बांध की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, "निर्माणाधीन कारम बांध में लीकेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है, उसपर कल से ही मेरी नजर है."

सीएम धामी ने चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन

उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के गोलजू मंदिर मार्ग स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि सीएम धामी यहीं से उपचुनाव में विधायक चुने गए हैं.

मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में 'हर घर तिरंगा' यात्रा में लिया हिस्सा

महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में 'हर घर तिरंगा' यात्रा में हिस्सा लिया.

बीजेपी कार्यालय में विभाजन पर लगी प्रदर्शनी देखने पहुंचे जेपी नड्डा

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यालय में विभाजन पर लगाई गई प्रदर्शनी का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराया. 

अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, हालत नाजुक

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. AIIMS के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही हैय. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.

जेपी नड्डा ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

दिल्ली: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा, "देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. PM के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया जा रहा है. मेरा सब से निवेदन है कि हम इस अभियान को कामयाब बनाएं."

Watch: रायपुर में CRPF ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

छत्तीसगढ़: रायपुर में सीआरपीएफ ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली. तिरंगा बाइक रैली में तकरीबन 1,000 जवानों ने हिस्सा लिया.





छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई पांच

बिहार: छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांदा नाव हादसे में अब तक कुल 11 की मौत

उत्तर प्रदेश: बांदा में नदी में नाव पलटने की घटना में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 8 और शवों को बरामद किया. अब तक 11 शव बरामद हो चुके हैं और उनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है. तलाशी अभियान जारी है. फतेहपुर से मरका गांव जा रही एक नाव 11 अगस्त को यमुना नदी में पलट गई थी.

चंपावत में 'हर घर तिरंगा' अभियान में सीएम धामी ने लिया हिस्सा

उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में मायावती आश्रम में 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लिया. बता दें कि आज से देशभर में हर घर तिरंगा यात्रा शुरू हुई है.

Watch: ITBP के जवानों ने लद्दाख में फहराया तिरंगा

लद्दाख में 18,400 फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने तिरंगा फहराया. बता दें कि आज से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई है. 

मुंबई में SBI अध्यक्ष दिनेश खरा ने 'साइकिल रैली' को किया रवाना

मुंबई: SBI अध्यक्ष दिनेश खरा ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की जागरूकता फैलाने के लिए 'साइकिल रैली' को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान दिनेश खरा ने कहा, "इस साइकिल रैली में लगभग 200 लोग भाग ले रहे हैं. हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. इसके माध्यम से हमारा संदेश सभी तक पहुंचे, यही उम्मीद कर रहे हैं."

नोएडा पुलिस ने निकाली 'तिरंगा यात्रा'

उत्तर प्रदेश: 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर नोएडा पुलिस द्वारा निकाली गई 'तिरंगा यात्रा' में सभी धार्मिक नेताओं ने भाग लिया. बता दें कि आज से देशभर में तिरंगा यात्रा की शुरूआत हो रही है.

Watch: ITBP के जवानों ने 14,000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

उत्तराखंड: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने भारत-तिब्बत सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के हिस्से के रूप में तिरंगा फहराया. 

बद्रीनाथ में तिरंगा यात्रा में ITBP के जवानों ने लिया हिस्सा

उत्तराखंड: ITBP के जवानों और तीर्थयात्रीयों ने स्थानीय लोगों के साथ 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बद्रीनाथ पर आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया. बता दें कि देशभर में आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत हो रही है. 

IAS डॉ विशाखा भदाणे को उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए मिलेगा पदक

उत्तराखंड में मुख्यालय DGP पर दिसंबर 2020 में हरिद्वार में एक लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच करने वाली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ विशाखा भदाणे को भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए पदक दिया जाएगा. उस मामले में आरोपी को मौत की सजा सुनाई गई.

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू होने के तहत अपने आवास पर तिरंगा फहराया. बता दें कि देशभर में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है. 

जोधपुर में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

राजस्थान: जोधपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में बीजेपी की अल्पसंख्यक विंग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. बता दें कि देशभर में शनिवार से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो रही है.

उज्जैन में निकाली तिरंगा रैली

मध्य प्रदेश: उज्जैन पुलिस ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत उज्जैन में तिरंगा रैली निकाली. बता दें कि देशभर में शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है.

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रहा पूर्वाभ्यास

दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां और पूर्वाभ्यास चल रहा है. बता दें कि इस बार देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा' के लाभार्थियों से की बात

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना' के लाभार्थी बच्चों के साथ बातचीत की. 

लेखक सलमान रुश्दी सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर

लेखक सलमान रुश्दी के बुक एजेंट के अनुसार सलमान रुश्दी घंटों की सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं, उनकी एक आंख खराब होने की संभावना है. बता दें कि शुक्रवार को लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला किया गया था. 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अब तक 685 करोड़ का नुकसान, 186 की मौत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बारिश के मौसम में इस बार सबसे ज्यादा नुकसान पिछले 2 दिनों में हुआ है. अभी तक के आए रिपोर्ट के अनुसार 685 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसमें क्षतिग्रस्त हुई निजी इमारत और सरकारी इमारत शामिल हैं. इस बारिश के मौसम में विभिन्न दुर्घटनाओं से अभी तक कुल 186 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हुई है, 4 लोग घायल हुए हैं और 11 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. 

ड्रग तस्करी के आरोप में भोजपुरी गायक विनय शर्मा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि पश्चिम ज़िले के नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 21 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. आरोपी विनय शर्मा एक भोजपुरी गायक हैं और उन्होंने 100 से अधिक गाने गाए हैं. इंद्रपुरी थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत होगी जो 15 अगस्त तक चलेगा. भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला 'हर घर तिरंगा' अभियान आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा शनिवार को मेरठ में बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शहीद स्मारक से शाम पांच बजे तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. शहीद स्मारक से दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैंड, बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क, फिल्मिस्तान, छतरी वाला पीर होते हुए घंटाघर और फिर मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर प्रतिमा पर समापन होगा. इस रैली में पांच हजार बाइक शामिल होंगी. 


शनिवार से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है. सरकार ने आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है.  आज से पूरे यूपी में इस अभियान की वृहद शुरुआत होगी. लखनऊ में व्यापारियों ने आज तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया है, जो हजरतगंज इलाक़े में सुबह क़रीब 10.30 बजे से शुरू की जाएगी.


आज सुबह 7:00 बजे से नोएडा के ट्विन टावर में विस्फोटक लगना शुरू हो जाएगा और शाम 6:00 बजे तक लगाया जाएगा. इसके लिए 16 एक्सपर्ट और 80 मजदूर आ गए हैं. विस्फोटक रोजाना 15 दिनों तक पलवल से नोएडा सेक्टर-93ए लाया जाएगा. इसमें दो गाड़ियां होंगी. एक डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक की, दोनों टावरों में करीब 10 हजार सुराख किए गए हैं. इनमें विस्फोटक भरने का काम सिर्फ दिन में किया जाएगा. बता दें कि नोएडा के ट्विन टावर को 28 अगस्ता को गिराया जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.