UP Transport Corporation News: यूपी में सड़क सुरक्षा की जन जागरूकता को लेकर सरकार ने नई रणनीति बनाई है. इसको लेकर सरकार न सिर्फ विभिन्न माध्यमों को अपना रही है, बल्कि अच्छी खासी राशि भी खर्च कर रही है. इसी क्रम में अब परिवहन निगम की बसों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और प्रचार प्रसार किए जाने का निर्णय लिया गया है.


निगम की बसों के पीछे सड़क सुरक्षा के स्लोगन और संदेश लगाए जाएंगे, जिससे बड़े पैमाने पर लोग सड़क सुरक्षा के विषय में अवेयर हो सकें. इस कार्यक्रम के लिए परिवहन निगम को 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की जाएगी.


बसों के पीछे लगाए जाएंगे स्लोगन और संदेश


परिवहन विभाग की बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन की तरफ से निगम की समस्त बसों के पीछे सड़क सुरक्षा संदेश के प्रचार प्रसार के लिए परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोष से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को 10 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन किया गया है. इस राशि से प्रदेश भर में संचालित हो रही सभी बसों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित किया जाएगा. 


सुरक्षा को लेकर जागरूकता का प्रयास


इस समय परिवहन निगम प्रदेश भर में 11,800 बसों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 2500 बसें चुनाव ड्यूटी में लगे हैं. इन सभी बसों के पीछे सड़क सुरक्षा के स्लोगन और संदेश के माध्यम से जन जागरूकता का प्रयास किया जाएगा. इसमें लोगों को अपनी साइड में वाहन चलाने, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने, अल्कोहल का सेवन कर वाहन न चलाने के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य संदेश शामिल होंगे.


उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. अब यूपी की बसों के पीछे सड़क सुरक्षा को लेकर खास संदेश दिए जाएंगे. बसों के पीछे स्लोगन और संदेश के पोस्टर चिपकाएं जाएंगे ताकि लोग सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें. 


ये भी पढ़ें: 'लेबर कॉलोनियों पर इनकी नजर है', कानपुर में अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात