Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित INDIA गठबंधन की संयुक्त जनसभा हुई. इस जनसभा में दोनों नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कानपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा और अकबरपुर लोकसभा सीट से राजा राम पाल के लिए वोट मांगे.


अखिलेश यादव ने कानपुर में कहा "एक समय था कानपुर में मिलें चला करती थी लेकिन इस सरकार ने कानपुर के लिए कुछ नहीं किया और अब तो लेबर कॉलोनियों पर इनकी नजर है, पता नहीं क्या बनाना चाहते हैं. कमाल की सरकार है उत्तर प्रदेश की जिनका हर पेपर लीक हो रहा है, हम नौजवानों को भरोसा दिलाकर जा रहे हैं INDIA गठबंधन ये 4 साल की अग्निवीर नौकरी को कभी स्वीकार नहीं करेगा, सरकार बनते ही सबसे पहले इसे खत्म करने का काम करेंगें."






कानपुर की चुनावी सभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "ये कानपुर का संदेश है कि इस बार INDIA गठबंधन की जीत होने जा रही है, दोनों प्रत्याशी जीत कर संसद पहुंच रहे हैं. ये गर्वेंमेंट कॉलेज से ऐलान हो रहा है कि ये गर्वमेंट बदलने वाली है. पिछले 10 साल में भाजपा का हर वादा झूठा निकला, इन्होंने अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया. हम लोग चौथे चरण में वोट मांग रहे हैं, अब चार कदम चलना है और ये बीजेपी का सफाया होने जा रहा है." 


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा "इन लोगों ने वैक्सीन लगवा दी और अब वैक्सीन कंपनी वैक्सीन वापस ले रही है. ये ना केवल हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हैं बल्कि संविधान के भी पीछे पड़े हैं." कभी कभी बंटवारे में झगड़ा होने से नारजगी हो जाती है, हो सकता है सही बंटवारा ना हुआ  तो अपने लोगों को ही भला बुरा कहने लगे हैं. सोचो सात चरणों में परिणाम क्या होगा, वो जानते हैं जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है."


Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए श्याम रंगीला को नहीं मिला पर्चा! सामने आई ये वजह