UP News: भारत की राजनीति में इस समय अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की काफी चर्चा है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राम मंदिर के शुद्धिकरण की बात कही है. वहीं उनके इस बयान को लेकर कल्कि धाम की पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के राम मंदिर के शुद्धीकरण वाले बयान पर कहा, "ऐसे बयान देकर क्यों कांग्रेस पार्टी का राम नाम सत्य करना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि यह बहुत भद्दा बयान है, जिस राम के नाम लेने से जिभ्या (जीभ), जीवन पवित्र हो जाता है. हमारे जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं, उस राम का मंदिर अशुद्ध है. कांग्रेस कहना क्या चाहती है राम मंदिर अशु्द्ध है. पहले आप अपने दिमाग को शुद्ध करिए, अपने दिमागों में जो गंदगी भरी है जो नफरत है राम के प्रति उसे बाहर निकालिए.






इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आप राम के नाम नहीं सुनना चाहते हैं, आपने 50 साल तक राम मंदिर के निर्माण में रोडा डाल, जो राम मंदिर जाता है उसे पार्टी से निकाला जाता है. पहले आप अपने दिमाग को शुद्ध करिए, अपनी पार्टी का करिए, कांग्रेस का करिए जिसमें राम विरोधी है. ऐसे बयान देकर क्यों कांग्रेस पार्टी का राम नाम सत्य करना चाहते हैं.


मणिशंकर अय्यर के बयान पर भी साधा निशाना


इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, "मणिशंकर अय्यर उस भारत को डराना चाहते हैं जिस भारत का नेतृत्व एक निडर और निर्भीक नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. अब भारत दुनिया में किसी से नहीं डरेगा. मैं मणिशंकर अय्यर को सलाह देता हूं कि यह बात राहुल गांधी को समझाएं, हो सकता है उनपर कोई असर हो जाए लेकिन जिस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह पाकिस्तान तो क्या पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता."


वरुण गांधी कहां हैं? 10 साल बाद चुनाव से दिख रहे दूर, सुल्तानपुर भी कर रहा इंतजार