Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में तेंदुए के हमले से संभल सीओ अनुज चौधरी घायल हो गए. वह हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा में गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर पहुंचे थे. गांव के एक मकान में तेंदुआ घुस गया था. तेंदुआ को देखकर घर के लोग दहशत में आ गए. सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घर के लोग जान बचाने को एक कमरे में बंद हो गए. चीख पुकार होने पर ग्रामीण मकान की ओर दौड़े. कई गांव के लोगों की भीड़ रसूलपुर धतरा गांव में इकट्ठा हो गई.


संभल में ग्रामीणों ने हयातनगर पुलिस को खबर दी तो थाना पुलिस के साथ ही सीओ सदर संभल अनुज कुमार चौधरी भी रसूलपुर धतरा पहुंच गये. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने का रेस्क्यू चलाया. तेंदुए को पकड़ने के दौरान तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर अटैक कर दिया. जिससे वो घायल हो गए. तेंदुए ने पुलिस व वनविभाग की टीम को काफी वक्त तक परेशान किया. वनविभाग की टीम ने तेंदुए को जाल में फंसा लिया.


पुलिस ने तेंदुए का किया रेस्क्यू
पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को घर में तेंदुए के घुसने की जानकारी दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. तेंदुए ने काफी देर तक पुलिस व वन विभाग की टीम को छकाया. तेंदुए की वजह से गांव में दहशत का माहौल बना रहा.  बाद में तेंदुए को जाल में फंसा लिया गया. जाल में फंसने के बाद सभी लोगों राहत की सांस ली. वहीं सीओ अनुज चौधरी के साहसिक कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदुए को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने मानी शर्त! राज्यसभा में मिला राजा भैया का समर्थन को जनसत्ता दल को मिलेगी ये सीट