Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुटी हुई है . इस दौरान इस लड़ाई को दिलचस्प राजा भैया ने बना दिया है. राजा भैया के पास उनका खुद का वोट और उनकी पार्टी में प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से विधायक विनोद सरोज का वोट है. जिसे भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों लेना चाहती है. सूत्रों की माने तो राजा भैया ने शर्त रखी है कि जो कौशांबी लोकसभा की सीट पर उनकी पार्टी के नेता शैलेंद्र कुमार को टिकट देगा. राजा भैया उसे ही वोट देंगे. 


सूत्रों की माने तो राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता और तीन बार के सांसद शैलेंद्र कुमार को इस सीट से प्रत्याशी बनाना चाहते हैं. राजा भैया कौशांबी  लोकसभा सीट अपने खाते में लेकर यहां से अपना प्रत्याशी खड़ा करना चाहते हैं. वो मानते हैं कि इस सीट पर उनका प्रत्याशी अगर किसी गठबंधन के साथ उतरेगा तो वो इस सीट को जीत लेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए बचे हुए चार दिनों में जो भी दल राजा भैया को मना लेगा और कौशांबी की सीट पर उनकी पार्टी से उनके चहेते प्रत्याशी को टिकट देगा उसके खाते में ही राजा भैया के दोनों विधायकों के वोट जाने वाले हैं.


'राजा भैया ने दोनों पार्टियों से रखी एक ही शर्त'
राज्यसभा में होने वाली वोटिंग को लेकर राजा भैया पिछले कई दिनों से चर्चा में है और चर्चा हो भी क्यों न हो इनके पास दो वोट है. जिसे बीजेपी और सपा दोनों ने अपने प्रत्याशी को वोट देने की मांग की है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुलाकात की तो वहीं अखिलेश यादव से भी उनकी फोन पर बातचीत हुई है. इसके अलावा राजा भैया की  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत हुई है. दोनों दलों के नेताओं से राजा भैया से मुलाकात और बातचीत के दौरान राज्यसभा में अपने-अपने प्रत्याशी को वोट देने की मांग की गई. जिस पर राजा भैया ने वोट देने की शर्त पर कौशांबी की सीट मांगी है.


सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी राजा भैया को कौशांबी सीट को लेकर कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिला है, वहीं अखिलेश यादव ने कौशांबी सीट को लेकर अपनी हामी भर दी है.सूत्रों के अनुसार तो अभी भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राजा भैया से कौशांबी की सीट को लेकर बातचीत कर सकता है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी से नहीं उतरा गांधी परिवार तो किसे टिकट देगी कांग्रेस? हुआ बड़ा खुलासा