Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं, जिसके बाद अब जल्द ही 'यूपी के दो लड़के' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से एक मंच पर एकसाथ दिखाई देंगे. अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.


यूपी में गठबंधन का एलान होने के बाद गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सपा कार्यालय पहुंचे और अखिलेश यादव को आगरा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया. ताकि इंडिया गठबंधन की मज़बूती का संदेश दिया जा सके. 


सात साल बाद साथ दिखेंगे राहुल गांधी-अखिलेश यादव
कांग्रेस के निमंत्रण पत्र को समाजवादी पार्टी की ओर से स्वीपर कर लिया गया है. जिसके बाद अब अखिलेश यादव 25 फरवरी को दोपहर दो बजे आगरा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा लेंगे. सपा-कांग्रेस में सीट बंटवारे के बाद क़रीब सात सालों बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ एक मंच पर दिखाई देंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरते दिखाई देंगे. 


दरअसल यूपी में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव मैदान में उतरे थे. उस वक़्त समाजवादी पार्टी सत्ता में थी और विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों ने गठबंधन किया था. इस चुनाव में यूपी के दो लड़के का चुनावी नारा खूब प्रचारित किया गया था. सपा-कांग्रेस की सरकार में यूपी को ये साथ पसंद का नारा भी जमकर लगाया लेकिन इसका कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला था. 


2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 105 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जबकि 298 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस चुनाव में कांग्रेस को सात और सपा को सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी. इस तरह गठबंधन को कुल 54 सीटों पर जीत मिल पाई थी. सात साल बाद अब एक बार फिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगी कि इस बार ये गठबंधन कोई कमाल दिखा पाएगा या नहीं.


UP Politics: अखिलेश यादव के पास है मायावती की काट! इस नेता पर चल सकते हैं दांव, इंडिया गठबंधन शामिल होगा ये नाम?