UP Rajya Sabha Elections Result 2024 Highlights: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

UP Rajya Sabha Elections Result 2024 Highlights: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Feb 2024 11:16 PM
राज्यसभा चुनाव में किसे मिले कितने वोट, जानें

सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी)- 38 वोट 
आरपीएन सिंह (बीजेपी)- 37 
तेजवीर स‍िंह (बीजेपी)- 38 वोट 
नवीन जैन (बीजेपी)- 38 वोट 
साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट 
संगीता बलवंत (बीजेपी)- 38 वोट 
अमरपाल मौर्य (बीजेपी)- 38 वोट 
रामजी लाल (समाजवादी पार्टी)- 40 वोट 
जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- 41 
आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी)- 19 वोट 

पीएम मोदी के सेवा के कार्यों की जीत- नवीन जैन

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जैन ने कहा, "यह पीएम मोदी के सेवा के कार्यों की जीत है. एक संदेश भेजा गया है कि आप और आपकी पार्टी लोगों की सेवा करेंगे तो आगे बढ़ेंगे. हम आज 8 जीते हैं और हम लोकसभा चुनाव में 80 जीतने का काम करेंगे."

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दी जीत की बधाई

यूपी में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दर्ज करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत पीएम मोदी पर अटूट विश्वास का प्रमाण है और डबल-इंजन की भाजपा सरकार की जनसेवा एवं गरीब कल्याण की प्रभावशाली नीतियों की जीत है."

राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है और पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर बीजेपी के उम्मीदवारों को बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- "उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."

सीएम योगी ने सम्मानित किए राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार

यूपी की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों को सम्मानित किया.

ये 8 नहीं 80 की तैयारी है- बीजेपी एमएलसी मोहसिन रजा

राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी एमएलसी मोहसिन रजा ने कहा कि हमें पता था कि नतीजा ये होगा. बीजेपी को भरोसा था कि हम सभी 8 सीटें जीतेंगे. मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष क्यों निराश है क्योंकि उनके पास जीतने के लिए कुछ नहीं था." वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि ये 8 नहीं 80 की तैयारी है और हम इसके बाद 80 जीतने जा रहे हैं और हम लोकसभा चुनाव में 400 जीतेंगे.

बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल

यूपी की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने आठ और सपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं इस जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं.

अबतक का राज्यसभा चुनाव की मतगणना का अपडेट

अमरपाल मौर्य 36 वोट
RPN सिंह 34 वोट
साधना सिंह 34 वोट
संजय सेठ 29 वोट
संगीता बलवंत बिंद 36 वोट
सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट
तेज वीर सिंह 38 वोट
नवीन जैन 34 वोट
जया बच्चन 34वोट
लालजी सुमन 34 वोट
आलोक रंजन 16 वोट

यूपी राज्यसभा चुनाव में सुधांशु त्रिवेदी की हुई जीत

बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. वहीं संजय सेठ मजबूत स्थिति में है और अब तक 29 वोट मिल चुके हैं, और आलोक रंजन को अब तक 15 वोट मिले हैं.

सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा

यूपी में 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा है, सपा के एजेंट ने गलत तरीके से इनवैलिड करने का आरोप लगाया है.

हमने वोट अपने मन से दिया- सपा के बागी MLA अभय सिंह

राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी ढंग से हुई है. सारे नियम कानून के तहत काम हो रहा है. हमने वोट अपने मन से दिया, राम मंदिर बना, दर्शन के लिए सभी को विधानसभा अध्यक्ष ने सामूहिक आमंत्रण दिया लेकिन सपा ने रोका, यह अच्छी बात नहीं है.

अखिलेश यादव के अहंकार की होगी हार- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा कि बीजेपी के आठों प्रत्याशी जीतेंगे. उन सभी प्रत्याशियों को बधाई और सपा के 2 प्रत्याशी जीतेंगे उनको भी बधाई और अखिलेश यादव को बधाई और उनका तीसरा प्रत्याशी हारेगा उसके लिए भी उनको बधाई. अखिलेश यादव के अहंकार की आज हार होगी.

सत्ता में जो हैं उन्हें संविधान की मर्यादा की चिंता नहीं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने यह पहले ही आशंका जताई थी कि संविधान के अच्छे होने के बावजूद सत्ता के दुरूपयोग और सत्ताधारी की नीयत से इसकी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग भी हो सकता है. आज जो सत्ता में है उन्हें न संविधान की मर्यादा की चिंता है और नहीं लोकतंत्र को बचाए रखने का इरादा है.

यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जल्द होगा जारी

राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जल्द होगा जारी, मतगणना फिर से हुई शुरू. यूपी की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है और कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बीजेपी के 8 या सपा के तीन उम्मीदवार इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

संजय सेठ का माल कर गया कमाल- उदयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आज ही घोषित हो जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ की जीत तय मानी जा रही है. वहीं सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खास नेता ने उदयवीर सिंह ने कहा, रुपया-रुपया रुपया और संजय सेठ का माल कर गया कमाल, ये हैं समाजवादी पार्टी में टूट का कारण.

राज्यसभा चुनाव की मतगणना इसलिए नहीं हुई अभी शुरू

यूपी की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. इस चुनाव में कुल 395 वोट पड़े थे. वहीं चुनाव आयोग की अनुमति नहीं मिलने के चलते अभी तक काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी है.

अमित शाह के संपर्क में थे सपा के बागी विधायक

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है, पिछले दो दिनों से लगातार समाजवादी पार्टी के टूटे विधायक सीधे अमित शाह के संपर्क में थे. फोन के जरिए इन विधायकों से बात हो रही थी. सुनील बंसल ने इन विधायकों से बात की थी. सूत्रों के अनुसार गोपनीय दौरे पर लखनऊ आए थे सुनील बंसल, जिन्होंने सीधे विधायकों की अमित शाह से बात कराई थी. अमित शाह ने आश्वासन दिया कि अगर इस्तीफा देते हैं तो हम अपनी पार्टी से आपको चुनाव लड़ाएंगे अगर आप हारते हैं तो आपको विधान परिषद या निगम बोर्ड के चैयरमेन पद पर समायोजित करेंगे.

विधानसभा के कमेटी कक्ष में होगी मतगणना

राज्यसभा के 10 सीटों के लिए मतगणना थोड़ी देर में विधानसभा के कमेटी कक्ष में होगी. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी के 8 और सपा के 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी में सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया है और एक विधायक वोट डालने नहीं आईं. वहीं ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के एक विधायक ने भी क्रॉस वोट किया. सपा विधायकों के क्रॉस वोट को चलते बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है.

राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस में होगी प्रेस रिलीज

राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ऑफिस में प्रेस रिलीज हो सकती है. बीजेपी के राज्यसभा के प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में प्रेस रिलीज होगी जिसमें मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं.

राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले डिंपल यादव की प्रतिक्रिया

यूपी की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के वोटिंग खत्म हो चुकी है. थोड़ी देर में इस चुनावों के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. इसी बीच सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद डिंपल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "जिन लोगों ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं. वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें."

राज्यसभा चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में होगी शुरू

उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशियों के लिए वोट हुए. इन वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. यूपी की 10 सीटों के लिए बीजेपी के 8, सपा के 3 प्रत्याशी मैदान में है, राज्यसभा चुनाव में 395 विधायकों ने वोट डाले हैं.

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है, इस चुनाव में कुल 395 वोट पड़े हैं. वहीं सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है और बरेली के एक सपा विधायक का वोट इनवैलिड हो गया है. वहीं सपा विधायक महाराजी देवी वोट देने नहीं पहुंची हैं.

सपा के इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है उनके ये हैं नाम


राकेश पांडेय (NDA वोट दिया) 
राकेश प्रताप सिंह (NDA वोट दिया) 
अभय सिंह (NDA वोट दिया)  
विनोद चतुर्वेदी (NDA वोट दिया)  
मनोज पांडेय (NDA वोट दिया)  
पूजा पाल (NDA को वोट दिया)
आशुतोष मौर्य (NDA को वोट दिया) 
महाराजी देवी गैर हाजिर रहीं जिसमें बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह ने भी बीजेपी को वोट दिया

अब तक सपा खेमे को पड़े 100 वोट

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी अब तक सपा खेमे को 100 वोट पड़े हैं और अब तक कुल 395 वोट पड़ चुके हैं. सपा को अपने तीन उम्मीदवारों को जिताने के लिए 111 वोट चाहिए.

बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार को डाला वोट

उत्तर प्रदेश में बीएसपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को वोट डाला है. उमाशंकर सिंह यूपी विधानसभा में बीएसपी के एक मात्र विधायक हैं.

बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी सीमाएं पार कर दी हैं- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की खबरों पर कहा कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की है. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. 

मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं- संजय सेठ

जेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने 15 सीटों पर द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव पर कहा "मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. पहले दिन से ही मेरे पास संख्या बल था, इसलिए मैंने चुनाव लड़ा."  सूत्रों की मानें तो बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को ही सबसे अधिक वोट पड़े हैं.

सपा का भविष्य अंधकारमय है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा किसी को ऑफर देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि PDA के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चलाती है सपा और सपा का समाप्त वादी पार्टी बनना तय है. सपा का भविष्य अंधकारमय है, सपा एक डूबता हुआ जहाज है इसका न भविष्य है न वर्तमान है. उन्होंने कहा कि अपनी अंतर आत्मा की आवाज से जो हमें वोट दे रहे हैं उनका अभिनंदन है. बीजेपी, सपा-बसपा कांग्रेस की तरह प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं है. कौन कहां से चुनाव में लड़ेंगे ये केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है और हम लोग 80 में 80 सीट जीत रहे हैं.

ब्रजेश पाठक के साथ वोट डालने पहुंचे सपा के बागी विधायक

अब तक कुल 382 वोट पड़ चुके हैं. सपा के सभी बागी विधायक बृजेश पाठक के साथ एक साथ वोट देने गये हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

किसी को ऑफर देने की जरूरत नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसी को ऑफर देने की जरूरत नहीं है. सपा PDA के नाम पर परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चलाती है, सपा का समाप्त वादी पार्टी बनना तय है.

मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं- पल्लवी पटेल

समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं. मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैंने PDA को वोट किया है."

कुछ लोग कुकुरमुत्ते की तरह, यहां भी उग आए- राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी विधायकों में बड़ी टूट के बीच सांसद राम गोपाल यादव ने कहा है कि कुछ लोग कुकुरमुत्ते की तरह होते हैं. हमारे यहाँ भी उग आए, टूटफ़ूट चुनाव के वक्त आम बात है.

हमारी जीत तय, हमने किसी को नहीं खरीदा- संजय सेठ

बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा है कि हमारी जीत तय है. हमने किसी को नहीं खरीदा है. लोग पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं.

मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं और मैंने पार्टी उम्मीदवार को ही वोट दिया- हाकिम लाल

प्रयागराज की हंडिया सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिंद ने क्रॉस वोटिंग के दावों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं और मैंने पार्टी उम्मीदवार को ही वोट दिया है. इसके अलावा अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों को भी गलत बताया है.

Rajya Sabha Live: बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे- राजा भैया

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे."

Rajya Sabha Live: विधायक पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी को वोट दिया

समाजवादी पार्टी की सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी को वोट दिया है. हालांकि इससे पहले अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच खटपट की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब में उन्होंने सपा को वोट किया.

Rajya Sabha Live: विधायक हकीम ने सपा को दिया वोट

समाजवादी पार्टी के विधायक हकीम ने अंत में पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है. हालांकि पहले वो बीजेपी के टच में थे. इनसे पहले कई सपा विधायकों ने बीजेपी को वोट किया. 

Rajya Sabha Live: कार्रवाई जरूर होगी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए."

सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन- ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमारे आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं, सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है."

Rajya Sabha Live: मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता- अखिलेश यादव

राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए सपा विधायक पल्लवी पटेल के न पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वे अभी तक नहीं आई हैं तो वे जानें. मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता."

Rajya Sabha Live: सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने बीजेपी को किया वोट

समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य ने बीजेपी के समर्थन में वोट कर दिया है. इससे पहले भी कई सपा विधायकों ने बीजेपी के समर्थन में वोट किया है.

Rajya Sabha Live: चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए." समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, "अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं."

Rajya Sabha Live: सभी भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के बीच सोशल मीडिया पर लिखा, 'राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज विधान भवन, लखनऊ में मतदान किया. सभी भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं.'

Rajya Sabha Live: सपा विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी प्रत्याशी को दिया वोट

समाजवादी पार्टी को राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के बीच एक और झटका लगा है. हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर दिया है.

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव के व्यवहार से नाराज हैं पल्लवी पटेल

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा है कि आपका वोट हमें नहीं चाहिए. इसके बाद सपा विधायक पार्टी प्रमुख के व्यवहार से बेहद नाराज हैं. 

Rajya Sabha Live: मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे- मंत्री दयाशंकर सिंह

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं."

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है- सिद्धार्थ नाथ सिंह

बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे."

Rajya Sabha Live: कांग्रेस के 2 विधायक सपा को करेंगे वोट- सांसद प्रमोद तिवारी

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "कांग्रेस के 2 विधायक INDIA गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे."

Rajya Sabha Live: भाजपा आज जो कर रही है वो देश की जनता देख रही है- सपा

वोटिंग के बीच सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'विधायकों की खरीद फरोख्त ,लालच और डर दिखाकर वोट लेना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और गलत है. भाजपा आज जो कर रही है वो देश की जनता देख रही है. भाजपा के कुकर्म जनता के सामने हैं और इसकी सजा भी जनता ही देगी. पार्टियों को तोड़ना ,खरीदना ,हथियाना और अपने में मिलाना ये संविधान विरोधी तथा जनविरोधी कृत्य है ,भाजपा शर्म करें.'

Rajya Sabha Live: सपा विधायक के घर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री

सपा विधायक मनोज पांडेय के घर योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंच गए हैं. सूत्रों की मानें तो दयाशंकर सिंह उनको अपने साथ लेकर वोट कराने जाएंगे. दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडेय की फोन पर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराई है.

Rajya Sabha Live: राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया- ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा प्रमुख ओ.पी. राजभर ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे. कल राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया, सभी सहयोगी दल साथ है. सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी, NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे."

Rajya Sabha Live: सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी भी बीजेपी को करेंगे वोट- सूत्र

समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है. सपा के कालपी एमएलए विनोद चतुर्वेदी भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट देंगे.

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल में हुई बहस- सूत्र

सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी पार्टी नेता पल्लवी पटेल के बीच वोटिंग के दौरान बहस हुई है.

Rajya Sabha Live: अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने जा रहे हैं- सपा विधायक

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि वो अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने जा रहे हैं. राकेश प्रताप अपनी पार्टी की दोनो मीटिंग में नहीं गए थे. राकेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी मौजूद हैं जो बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं.

Watch: वोट डालने के बाद बाहर निकले अखिलेश यादव

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव ने डाला वोट, सीएम योगी भी पहुंचे विधानसभा

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा पहुंचकर अपना वोट डाला है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा पहुंचे हैं.

Rajya Sabha Live: सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं- राजेन्द्र चौधरी

समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा."

Rajya Sabha Live: कांग्रेस पार्टी अपना गठबंधन धर्म निभाएगी- विधायक आराधना मिश्रा

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपना गठबंधन धर्म निभाएगी. हम और हमारे साथी वीरेन्द्र चौधरी सपा को वोट करेंगें. वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम लोग गठबंधन धर्म निभाएंगे.

Rajya Sabha Live: सपा को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है. समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी." अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे."

Rajya Sabha Live: वोटिंग के दौरान विधानसभा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Rajya Sabha Live: सपा के दस विधायक कर सकते हैं बीजेपी के पक्ष में वोटिंग

बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में सपा के दस विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. सपा विधायक अभय सिंह और राकेश पांडेय एक साथ वोट करने जा रहे हैं. दोनों बीजेपी को वोट करेंगे.

Rajya Sabha Live: क्रॉस वोटिंग पर शिवपाल यादव बोले- 'ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा'

क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे. अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा."

Rajya Sabha Live: भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन, आठों प्रत्याशी जीतेंगे- ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे."

Rajya Sabha Live: समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं. भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे."

Rajya Sabha Live: सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं- राजेन्द्र चौधरी

समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा."

Rajya Sabha Live: विधायक के साथ लखनऊ पहुंचे यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी

राज्यसभा चुनाव: यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी धीरज गुर्जर विधायक वीरेंद्र चौधरी को लेकर सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे हैं. उनका कहना है कि मोना मिश्रा और वीरेंद्र चौधरी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को वोट करेंगे.

Rajya Sabha Live: बीजेपी दलों को तोड़ क्यों रही है, राजनीति को व्यापार का विषय क्यों बना रही है- सपा विधायक

सपा विधायक संग्राम सिंह ने कहा है कि जो पार्टी खुद को देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, आखिर वो पार्टी दलों को तोड़ क्यों रही है. राजनीति को मंडी और व्यापार क्यों बना रही है. अगर लोकतंत्र को बाजार का विषय बना दोगे तो विश्वसनीयता का क्या होगा.

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट- सपा विधायक

सपा विधायक संग्राम सिंह ने कहा है कि हमारा पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट है. जहां तक वोट दिखाने का सवाल है, वहां शिवपाल यादव भी बैठेंगे. वह पूरी प्रक्रिया के दौरान देखने का काम करेंगे.

Rajya Sabha Live: NDA प्रत्याशी को वोट करेंगे- सपा विधायक

गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि हम एनडीए प्रत्याशी को वोट करेंगे. राकेश सिंह सोमवार को डिनर पार्टी में भी नहीं पहुंचे थे.

Rajya Sabha Live: बीजेपी विधायकों को कार्यालय पहुंचने का निर्देश

बीजेपी विधायकों को सुबह करीब 8 बजे तक बीजेपी के विधानमंडल स्थित कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. विधायकों को 8 ग्रुप में बांटने की योजना बनी है. पार्टी की ओर से हर प्रत्याशी के लिए विधायकों को निश्चित कर दिया गया है.

क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी- सपा विधायक

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा रात्रि भोज के आयोजन पर सपा नेता ज़ाहिद बेग ने बताया, "बहुत से लोग नहीं आए हैं। हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों... बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी... क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी."

Rajya Sabha Live: वोटिंग से पहले सपा के तीसरे प्रत्याशी के लिए मुश्किलें

अगर भाजपा के आठवें उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई तो सपा को अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Rajya Sabha Live: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग आज, देर शाम आएंगे नतीजे

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा और देर शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे. प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं. सपा की गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं.

Rajya Sabha Live: जया बच्चन, आलोक रंजन, रामजी सुमान हैं सपा उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

Rajya Sabha Live: राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान ही पता चलेगा- सपा नेता

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जो विधायक आज बैठक में शामिल नहीं हुए हैं उनका वास्तविक रुख मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान ही पता चलेगा. फिलहाल वह इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि पार्टी अपने सभी तीनों उम्मीदवारों को जिता लेगी.

Rajya Sabha Live: INDIA गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें

समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं. अगर सपा पार्टी के सभी विधायकों को अपने साथ रखने में कामयाब नहीं हुई तो उसके तीसरे प्रत्याशी को जीत हासिल करने में मुश्किल पैदा हो सकती है.

Rajya Sabha Live: बहुत से लोग नहीं आए, अपने काम में व्यस्त हों- सपा नेता

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा रात्रि भोज के आयोजन पर सपा नेता ज़ाहिद बेग ने बताया, "बहुत से लोग नहीं आए हैं. हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों... बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी... क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी... "

Rajya Sabha Live: सपा के तीन प्रत्याशी चुनाव लड़े रहे हैं वो सभी विजयी होंगे- सपा विधायक

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया है कि सपा के तीन प्रत्याशी चुनाव लड़े रहे हैं वो सभी विजयी होंगे. कांग्रेस के दो विधायक हैं वो हमारे साथ में आ गए हैं. राजा भैया के दो विधायक हैं वो हमारे साथ हैं. आरएलडी के तीन विधायक हमारे साथ हैं.

Rajya Sabha Live: राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 वोटों की जरूरत

एक उम्मीदवार को राज्यसभा पहुंचने के लिए 37 प्रथम वरीयता वाले मतों की जरूरत है. अभी यूपी विधानसभा के कुछ 399 सदस्य हैं. हालांकि कुछ दो सपा विधायक अभी जेल में बंद हैं.

Rajya Sabha Live: क्रॉस वोटिंग हुई तो सपा प्रत्याशई की बढ़ेगी मुश्किलें

भाजपा द्वारा उद्योगपति संजय सेठ को अपना आठवां उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. अगर भाजपा के आठवें उम्मीदवार के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ हुई तो सपा को अपना तीसरा प्रत्याशी जीताने में मुश्किल हो सकती है.

Rajya Sabha Live: BJP उम्मीदवार ने रोचक बनाया मुकाबला

राज्यसभा के लिए यूपी की 10 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होना है. कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सदन में अपने संख्या बल के आधार पर भाजपा सात, जबकि सपा तीन उम्मीदवारों को चुनाव जिता सकती है, लेकिन भाजपा ने संजय सेठ को आठवां उम्मीदवार बनाकर इस मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है. अगर भाजपा के आठवें उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई तो सपा को अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Rajya Sabha Live: सपा अध्यक्ष से पल्लवी पटेल ने कर ली थी मुलाकात

इस सवाल पर कि क्या बैठक में सपा के टिकट पर विधायक बनी अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल भी शामिल नहीं हुई, चौधरी ने बताया कि वह बैठक में भले शामिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने अलग से सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर ली थी. साथ ही राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का आश्वासन भी दिया.

Rajya Sabha Live: अखिलेश यादव को डर लग रहा- संतोष गंगवार

उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने कहा, "मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को डर लग रहा है. चुनाव की प्रक्रिया साफ है. हमने जितने प्रत्याशी खड़े किए हैं वे सभी जीतेंगे. उन्हें (अखिलेश यादव) लग रहा है कि परिणाम उनके खिलाफ रहेंगे इसलिए वे ऐसी भूमिका बना रहे हैं."

Rajya Sabha Live: रात्रि भोज में पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए- सपा नेता

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में स्वीकार किया कि सपा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक और रात्रि भोज में पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए. हालांकि, उन्होंने उनके नाम नहीं बताए.

Rajya Sabha Live: सपा के मुख्य सचेतक बैठक में शामिल नहीं

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सपा अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव में मतदान तथा अन्य प्रक्रियाओं के बारे में बताने के लिए पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी लेकिन उसमें विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय (ऊंचाहार), मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), महाराजी देवी (अमेठी), पूजा पाल (कौशांबी), राकेश पाण्डेय (अंबेडकर नगर), विनोद चतुर्वेदी (कालपी), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), अभय सिंह (गोसाईंगंज) शामिल नहीं हुए.

Rajya Sabha Live: सपा के 8 विधयकों को लेकर अटकलें शुरू

राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार रात को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में आठ विधायक शामिल नहीं हुए. इन विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

UP Rajya Sabha Election Live: सपा के आठ विधायक डिनर में नहीं पहुंचे

राज्यसभा चुनाव से पहले सपा की डिनर पार्टी का 'स्वाद' बिगड़ गया है. सपा के आठ विधायक डिनर पार्टी में नहीं पहुंचे हैं.

SP के राज्यसभा उम्मीदवार

जया बच्चन
रामजी लाल सुमन
आलोक रंजन

यूपी से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार


आरपीएन सिंह
सुधांशु त्रिवेदी
चौधरी तेजवीर सिंह
साधना सिंह
अमरपाल मौर्य
संगीता बलवंत
नवीन जैन
संजय सेठ

राज्यसभा चुनाव का गणित

विधायकों की कुल संख्या              403
खाली सीट                                    4
विधायक को वोटिंग की अनुमति नहीं      1 (SP के इरफान सोलंकी)
वोट डालने वाले कुल विधायक           398


 

हेडर- यूपी: राज्यसभा चुनाव का गणित

राज्यसभा चुनाव में वोटर विधायक        398
1 सीट पर जीत के लिए चाहिए               37
SP को 3 सीट के लिए चाहिए               111
'INDIA' के कुल विधायक                    109
BJP को 8 सीट के लिए चाहिए               296
NDA के पास कुल विधायक                  288

सपा के लिए आसान नहीं राह

ऐसा कहा जा रहा है कि भले ही बीजेपी को अपने मौजूदा सहयोगियों (आरएलडी के नौ विधायकों को छोड़कर) के सभी विधायकों के वोट मिल जाएं, फिर भी सत्तारूढ़ दल अपने आठवें उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पीछे रह सकता है. दूसरी ओर, कांग्रेस के दो विधायकों द्वारा सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के बाद भी सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को निर्वाचित कराने के लिए दो वोटों की कमी हो सकती है.

आठवें उम्मीदवार की जीत की कुंजी आरएलडी विधायकों के पास!

राज्य की 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के आठवें उम्मीदवार की जीत की कुंजी आरएलडी विधायकों के पास है. यूपी विधानसभा में अपनी ताकत के आधार पर, सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी सपा दोनों को क्रमशः सात और तीन राज्यसभा सीटें जीतने में कोई समस्या नहीं होगी.

सुधांशु त्रिवेदी ने की टिप्पणी

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "ये अद्भूत गठबंधन दोनों(राहुल गांधी और अखिलेश यादव) के बीच हुआ है जिनकी अद्भूत विशेषताएं हैं.राहुल गांधी के पिताजी स्व. राजीव गांधी ने 400 सीटें जीतीं और राहुल गांधी ने इसे 44 सीटों पर ले आए.और मुलायम सिंह यादव ने 2012 में अपने दम पर स्पष्ट बहुमत की सपा की सरकार बनाई और फिर अखिलेश यादव ने इसे 57 सीट पर ले आए. तो इन लोगों का भविष्य क्या होगा ये इनका इतिहास बताता है.

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर दिया बयान

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे."

केशव प्रसाद मौर्य ने किया ये दावा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, "भाजपा के आठों प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव जीत रहे हैं और अच्छे अंतर से जीत रहे हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा गठबंधन आश्वस्त है."

अखिलेश बोले- नहीं चलेगा कोई दबाव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, "सरकार की कोशिश होगी वे हर तरह का दबाव बनाएंगे लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे. उन पर दबाव नहीं चलेगा."

ओपी राजभर ने किया बड़ा दावा

ओम प्रकाश राजभर ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को लेकर बड़ा दावा किया है. राजभर ने दावा किया कि राजा भैया, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करेंगे. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी राजा भैया से मुलाकात हुई है.

रालोद नेता बोले- हम जयंत के साथ

अशरफ अली ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम लोग अपने नेता जयंत चौधरी के साथ है. हम लोगों को जो निर्देश हुआ है , उसका हम सभी पालन करेंगे. हम लोगों को स्पष्ट निर्देश हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट करना है.

इस बार सपा साफ हो जायेगी - संजय निषाद

यूपी में निषाद पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पहले भी क्रॉस वोंटिग में जीत हुयी है. आवश्यकता से ज्यादा वोट मिलेगा. मोदी जी और योगी जी ने काम करके दिखा दिया है.  सारे विधायक आयेंगें वोट डालेंगें हमारा प्रत्याशी जीतेगा.2017 में भी सपा और कांग्रेस साथ आये थे. इस बार सपा साफ हो जायेगी 

बैकग्राउंड

Rajya Sabha Election 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. यह मतदान राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में होगा. इस मतदान में विधानसभा के विधायक हिस्सा लेंगे. राज्य की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी उतारे गए हैं. इसमें से 8 भारतीय जनता पार्टी और 3 समाजवादी पार्टी के हैं.


दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दुबारा विधायकों की बैठक बुलाई  है. सभी सपा विधायकों को लखनऊ में ही रोका गया है. अखिलेश यादव आज शाम करेंगे अंतिम रणनीति पर चर्चा होगी. इसके पहले विधायकों को राज्यसभा चुनाव की बारीकियां समझाई गईं, डमी मतपत्र के जरिए वोट देने का अभ्यास कराया गया था.


राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों का प्रशिक्षण आज हो रहा है. लोकभवन में सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू हुई.  सभी आठ प्रत्याशियों को मतदान करने के लिए समूह में बांटा जायेगा. सही तरीके से वोट डालने के लिए विधायकों को  प्रशिक्षण दिया जाएगा मतदान के प्रशिक्षण के बाद मतपत्रों की जांच होगी.


इस दौरान सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद  रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपना दल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल शामिल होंगे. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मौजूद रहेंगे.  रालोद के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे. भाजपा प्रत्याशी को मतदान करेंगे.


राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पर भी निगाहें टिकी हुईं हैं. राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान की तैयारी है जिसमें 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.


यूपी में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 397 विधायक ही वोट करने के योग्य हैं. 4 सीटें पहले से खाली थीं, इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को वोट करने की अनुमति नहीं मिली है. चुनाव का सारा समीकरण अब राजा भैया, सुभासपा, निषाद पार्टी औऱ रालोद पर टिका हुआ है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.