लखनऊ: बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के बयान पर तंज कसा है. एसपी सिंह बघेल का साफ तौर पर कहना है कि शायद अखिलेश यादव यह भूल गए हैं कि चुनाव उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने है ना कि लोकसभा की 542 सीटों पर. उन्होंने आगे कहा कि, उनका बयान एक जिम्मेदार व्यक्ति का गैर राजनीतिक बयान है जिस पर लोग हंस रहे हैं.

वहीं प्रदेश में लगातार धर्मांतरण को लेकर हो रहे खुलासे और गिरफ्तारियां पर बघेल ने मुख्यमंत्री को विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम लागू कराने पर बधाई भी दी है. साथ ही साथ उनका ये भी कहना है कि पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी और उनके कुछ एजेंट कुछ कट्टरपंथी धर्मावलंबी शरीयत के अनुसार राज करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अपने लोगों को सक्रिय किया हुआ है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर बोले बघेल

बघेल ने आगे कहा कि छल प्रलोभन ब्रेनवाश करके किसी का धर्म परिवर्तन कराना एक गुनाह है. लव जिहाद पहले से ही चल रहा था और ऐसे में अब धर्म परिवर्तन के जरिए भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार सभी कानूनों की समीक्षा कर रही है. वहीं जिस तरीके से महंत नरेंद्र गिरि की मौत हुई है उस पर उनका कहना है कि इस तरह के जो भी मंदिर है मठ है वह सरकार की नजर में रहने चाहिए और बीच-बीच में उसकी समीक्षा भी होनी चाहिए.

ओवैसी पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना हैं कि मठ से जुड़े जिन लोगों को लगता है कि उन्हें खतरा है ऐसे खतरों के बारे में उन लोगों को सरकार को भी आगाह करना चाहिए. वो साफतौर पर कह रहे है कि मठ, मंदिर, चर्च, मस्जिद से हमेशा अच्छे सन्देश जाने चाहिए. वहीं संभल में ओवैसी के सम्मेलन से पहले उसे गाजियों की धरती बताने को लेकर लगाए गए पोस्टर पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह पोस्टर असउद्दीन ओवैसी की सहमति से लगाए गए हैं तो ओवैसी की ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड की पढ़ाई बेकार चली गई.

यह भी पढ़ें.

Narendra Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय US दौरा, जानिए अमेरिका में कब, कहां, किनसे मिलेंगे पीएम