PM Narendra Modi America Visit: अफगानिस्तान में हाल ही में तालिबान ने कब्जा कर लिया है. इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर पूरे विश्व की नजर है. पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वो कई हस्तियों से मुलाकात करेंगे. यहां जानिए पीएम मोदी (Narendra Modi) के अमेरिका दौरे का पूरा कार्यक्रम.


प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी तारीख 22 सितंबर को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 23 सितंबर तड़के 3:30 बजे) वॉशिंगटन डीसी के एन्ड्रयूज एयरपोर्ट के एयरबेस पर उतरेंगे. वहां से सीधे पेंसिलवेनिया एवेन्यू स्थित होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री ठहरेंगे. 23 सितंबर को अमेरिकी समय सुबह 9:40 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से) प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल में हीं अलग-अलग CEO से मुलाकात करेंगे. इन CEOs में क्वालकॉम के अध्यक्ष एवं CEO, एडोब के चेयरमैन, फर्स्ट सोलर के CEO, जनरल ऐटौमिक्स के चेयरमैन एवं CEO और ब्लैकस्टोन के संस्थापक शामिल होंगे.


दोपहर के खाने के बाद अमेरिकी समय दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11 बजे) प्रधानमंत्री मोदी और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच होटल में द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी समय 3:05 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के लिए आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग के लिए प्रस्थान करेंगे. दोनों नेताओं के बीच ये अहम मुलाकात 3:15 (भारतीय समयानुसार रात 12:45 बजे) शुरू होगी और करीब एक घंटे तक चलेगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस अपने होटल लौट आएंगे.


शिखर वार्ता


अमेरिकी समयानुसार शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 3 बजे) प्रधानमंत्री मोदी की जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. जिसके बाद 23 तारीख को प्रधानमंत्री का कोई और कार्यक्रम नहीं है. 24 सितंबर की सुबह अमेरिकी समयानुसार 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बेहद अहम द्विपक्षीय वार्ता के लिए व्हाइट हाउस पहुंचेगे. दोनों के बीच ये शिखर वार्ता व्हाइट हाउस में करीब एक घंटे चलेगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री वापस होटल लौटेंगे. होटल में दोपहर का भोजन करके प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी समयानुसार 2 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत महत्वपूर्ण QUAD की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वापस व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.


QUAD की बैठक दो घंटे तक चलेगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस होटल लौट आएंगे. इसी शाम प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी मैनहटन के प्रसिद्ध लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरेंगे. 25 सितंबर की सुबह अमेरिकी समयानुसार 9 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) प्रधानमंत्री मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा में बेहद महत्वपूर्ण संबोधन होगा, जो करीब 20 मिनट का हो सकता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र परिसर से वापस होटल लौट आएंगे और अमेरिकी समयानुसार 11:45 (भारतीय समयानुसार रात 9:15 मिनट बजे) भारत के लिए वापस उड़ान भर लेंगे.


यह भी पढ़ें:
PM नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है खास, इन 5 पॉइंट्स से जानिए
अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 24 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात पर खास नजर