आजमगढ़ पुलिस की ओर से गैंगस्टर कोर्ट में मुख्तार अंसारी सहित 11 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई है. कुल 1100 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की गई है. विशेष लोक विवेचक संजय ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर कुल 55 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें हत्या अपहरण फिरौती हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में अपराध पंजीकृत हैं.


इसी को दृष्टिगत रहते हुए उनका गैंग चार्ट बनाया गया और अपराध संख्या 160/20 में उनके विरुद्ध आज चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस चार्जशीट में मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग अभियुक्त हैं और चार्जशीट ग्यारह सौ पन्ने की है. मुख्य आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने 2014 में तरवा थाना क्षेत्र में ठेकेदार से रंगदारी मामले में आगरा जेल से अपने सूत्रों के जरिए ठेकेदार के कर्मचारियों पर भयभीत करने के लिए गोली चलवाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इस मामले में मामला दर्ज हुआ था और 4 सीट होने के बाद उक्त मामला एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है.


क्या है मामला


वर्ष 2014 में तरवा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था. आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने आगरा जेल से अपने गुर्गों के माध्यम से ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी. ठेकेदार द्वारा रंगदारी नहीं दी गई और मुख्तार अंसारी के इस पैगाम को अनदेखा कर दिया जिससे नाराज मुख्तार अंसारी ने दहशत फैलाने के लिए सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों पर गोली चलवा दी. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. इस मामले में अपराध संख्या 20/14 मुख्तार अंसारी सहित 13 लोगों के विरुद्ध कायम किया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.  साथ ही इस मामले में वांछित अनुज कनौजिया को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई.


जिसकी वजह से अनुज कनौजिया पर कुर्की की कार्रवाई की गई अब उसकी जायदाद को जप्त करने के लिए आजमगढ़ पुलिस ने जिला अधिकारी मऊ को पत्र भी भेज दिया है और इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के उपरांत मामला एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. इसी मुख्य मुकदमें को आधार मानते हुए मुख्तार अंसारी और का गैंग चार्ट खोला गया और मुख्तार अंसारी सहित 11 लोगों मुख्तार अंसारी, राजेंद्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेश मिश्रा, पंकज यादव, उमेश सिंह, अनुज कनौजियाके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए तरवा पुलिस ने अपराध संख्या 160/20 कायम किया जिसमें आज चार्जशीट गैंगस्टर न्यायालय में दाखिल की गई है.


यह भी पढ़ें.



Narendra Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय US दौरा, जानिए अमेरिका में कब, कहां, किनसे मिलेंगे पीएम