Kushinagar Murder Case News: कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकरौली में बीते दिसंबर में हुई नाबालिग की हत्या का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध में नाबालिग बाधा बन रहा था. अवैध संबंध का राज न खुले इसके लिए नाबालिग का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था. हत्या में शामिल एक महिला भी है. महिला के साथ कुल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


दरअसल घटना यूपी के कुशीनगर के कोतवाली हाटा क्षेत्र के गांव सकरौली की है. पुलिस के अनुसार 3 दिसंबर 2023 की हुई हत्या का वजह अवैध संबंध का राज न खुले इसके लिए चाचा ने अपने महिला मित्र के साथ अपहरण कर भतीजे गोलू की हत्या कर गन्ने की खेत में शव को फेंक दिया था. पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में यह साजिश कर ली गई थी.


क्या है पूरा मामला?


अभियुक्त धर्म सागर जो की वादी मुकदमा इंदल प्रसाद का भाई है. वह नशे का आदी था. धर्म सागर प्रत्येक दिन शराब पीकर आता और अपने पत्नी को मारने पीटने लगता था. जिससे प्रताड़ित होकर पत्नी पूजा अपने पति धर्म सागर को छोड़कर मायके चली गई.  पति-पत्नी का बीच बचाव करते हुए इंदल प्रसाद ने धर्म सागर की दोनों बेटियों को उसकी पत्नी पूजा के पास पहुंचा दिया और दोनों लड़कियां अपने मां के साथ ननिहाल में रहने लगीं.


भतीजे ने चाचा को आपत्तिजनक हालत में देखा


इस बात का दोष अभियुक्त धर्म सागर अपने भाई इंदल को देने लगा और इसी बीच धर्म सागर का संबंध उसके भाई कौशल की पत्नी से हो गई. कौशल की पत्नी और धर्म सागर का शुरू हो गया. दीवानगी इस प्रकार बढ़ गई की दोनों एक रूम में आपत्तिजनक में मिल गए. जिनको भतीजा गोलू उर्फ सीलरतन ने देख लिया. अब धर्म सागर को लगा कि हम लोगों का राज खुल जाएगा. इसके लिए 3 दिसंबर 2023 को लगभग 4:00 बजे गोलू का अपहरण कर गांव के बाहर नरदेश्वर तिवारी के खेत में हत्या कर शव को छुपा दिया गया था और आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई थी कि इस हत्या का पर्दाफाश कैसे हो. हाटा कोतवाली पुलिस लगातार छानबीन में जुट रही. जिसको लेकर आज पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया.  


प्लान के तहत हत्या को दिया अंजाम


अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि दिसंबर माह में हुए इस हत्या को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. उन तत्वों की तलाश में जुटी थी कि क्या कारण था और कैसे इसकी हत्या हो गई थी. प्रेम प्रसंग में आपत्तिजनक स्थिति में गोलू ने देख लिया था. गोलू दुनिया को न बता दें इसलिए गोलू को रास्ते से हटाने के लिए महिला और धर्म सागर ने मिलकर हत्या करने का प्लान तैयार कर लिया और नाबालिग गोलू का अपहरण कर हत्या कर दी. अब यह पुलिस के गिरफ्त में है. इन लोगों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक गाड़ी ,भगवान बुद्ध की लॉकेट, नायलॉन की रस्सी, पांच मोबाइल, गुड डे बिस्कुट का रैपर ,मंच चॉकलेट का रैपर, और ₹3000 नगर बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन हत्यारों को जेल भेज दी है. 


ये भी पढ़ें: UP Second Phase Voting 2024: 'पूरे दिन अजब रुझान रहा...मतदाता कम हो गए', दूसरे फेज की वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव