UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन पत्र खारिज हो गया है. उनके दिए गए जाति प्रमाण पत्र खारिज होने के साथ ही उनका नामांकन पत्र भी कैंसिल हो गया है. नामांकन पत्र की जांच के दौरान उनका प्रमाण पत्र गलत पाया गया. वहीं समाजवादी पार्टी ने इससे पूर्व ही अपने प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ का नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था जिस कारण यहां इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव ना लड़कर समाजवादी पार्टी की ज्योत्सना गौड़ चुनाव लड़ेंगी.


वहीं शाहजहांपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन खारिज होने पर राजेश कश्यप ने कहा कि यह क्या खेल किया गया है मुझे नहीं पता लेकिन पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने दो दिन पहले समाजवादी पार्टी से ज्योत्सना का नामांकन पत्र दाखिल करवाया था और मेरा नामांकन खारिज भी उन्होंने ही कराया है. इसके साथ ही जब उनसे पूछा कि आप सपा में रहेंगे तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे देखा जाएगा कि मैं कहां रहता हूं कहां नहीं रहता.  फिलहाल मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया है. चुनाव के ठीक पहले एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने के बाद पार्टी के नेताओं पर सवालिया निशान लग रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी भीतर घात का शिकार हो सकती है.


शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है, इस बार भी बीजेपी ने मौजूदा सांसद अरुण सागर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. साल 2019 के चुनाव में अरुण सागर ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बसपा और सपा का गठबंधन था, इस सीट पर बसपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा था.


राहुल-प्रियंका के अयोध्या जानें की खबरों के बीच सीएम योगी बोले- जब इनकी सरकार थी तब कहते थे...