UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है. शुक्रवार को 15 लोगों ने पर्चा खरीदा. अमेठी लोकसभा सीट पर 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 4 मई को नामांकन पत्रों की जांत होगी. प्रत्याशी 6 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं लहीं 20 मई को इस सीट पर पांचवें चरण के तहत मतदान होगा. 


पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. अमेठी के अलावा- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली,  जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा.


अमेठी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. चर्चा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल 1 मई को नामांकन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है.


इस चुनाव में सपा और कांग्रेस ने अलायंस किया है. सपा यूपी की 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन 17 सीटों में अमेठी और रायबरेली भी है.


यहां देखें पहले दिन किन किन लोगों ने पर्चा खरीदा है-



1- स्मृति जुबिन इरानी - भाजपा - 2 सेट  


2-  मिथुन जायसवाल - निर्दलीय - 1 सेट


3- रामपाल - निर्दलीय- 1 सेट


4- सुरेश कुमार मौर्या - राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी - 1 सेट


5- चंद्रावती - बहुजन मुक्ति पार्टी -  1 सेट 


6- संतोष कुमार- निर्दलीय- 1 सेट 


7- सुरेश कुमार मौर्य - निर्दलीय- 2 सेट 


8- अजय कुमार त्रिपाठी - निर्दलीय - 1 सेट


9- शैलेंद्र कुमार - संयोगवादी पार्टी- 2 सेट 


10- सुनील कुमार- जन प्रगति पार्टी - 1 सेट


11- अनुराग श्रीवास्तव - निर्दलीय - 2 सेट 


12-  भगवान दीन पासी - मौलिक अधिकार पार्टी - 1 सेट 


13 - प्रदीप- निर्दलीय - 1 सेट


14- परेश कुमार - भारतीय राष्ट्रीय दल- 2 सेट 


15- संतराम त्रिपाठी - समझदार पार्टी- 3 सेट।


राहुल-प्रियंका के अयोध्या जानें की खबरों के बीच सीएम योगी बोले- जब इनकी सरकार थी तब कहते थे...