UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसके बाद अब सभी पार्टियों की स्ठिति एकदम साफ हो गई है. इन चुनावों में बीजेपी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल की है, जिसे लेकर पार्टी बेहद खुश है और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बावजूद बीजेपी के 34 फीसद प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएं. यही नहीं खुद को यूपी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली सपा और बसपा का भी बुरा हाल है. 


यूपी निकाय चुनाव में इस बार 17 मेयर पद, पालिका परिषद अध्यक्ष के 199, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 544 सीटों पर चुनाव हुआ था. लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन चुनावों में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगाई हुई थी, बीजेपी, सपा, बसपा समेत सभी बड़े राजनीतिक दल पूरे दम के साथ चुनावी मैदान में उतरने का दावा कर रहे थे, लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो सपा-बसपा के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. बीजेपी ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया और निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. 


जमानत जब्त कराने में सपा-बसपा आगे


निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बावजूद पार्टी के 34.27 फीसद प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. वहीं समाजवादी पार्टी और बसपा के आकंड़े तो बेहद शर्मनाक हैं. निकाय चुनाव में सपा के 48.62 फीसदी तो बसपा के 64.22 फ़ीसदी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी के 78.33 फ़ीसदी, आम आदमी पार्टी के 88.13 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त हो गई.


कितने प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त


निकाय चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 10,814 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिसमें से 3706 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए. इसी तरह सपा के 5,232 उम्मीदवारों में से 2,544, बसपा के 3785 प्रत्याशियों में 2431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. कांग्रेस के 2994 उम्मीदवारों में से 2345 प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई तो आम आदमी पार्टी ने 2445 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिनमें से 2155 की जमानत जब्त हुई. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के 712 उम्मीदवारों में से 527 की जमानत जब्त हुई है.


निकाय चुनाव में 58 पार्टियों के 27745 उम्मीदवार थे इनमें से 15012 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. आपको बता दें कि जब किसी उम्मीदवार को सीट पर पड़े कुल वैध मतों का एक बटे 6 यानी 16.66 फ़ीसदी वोट हासिल नहीं होता तब उस प्रत्याशी की जमानत को जब्त कर लिया जाता है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में सपा की हार के बावजूद अखिलेश यादव क्यों हैं खुश? आंकड़ों से मिली राहत