UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: नगर निकाय चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की कुल 17 निगम निगमों में मेयर पद पर कब्जा जमाया है. मुख्य विरोधी पार्टी सपा हार की समीक्षा करने में जुटी है. अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर वोट कटवा पार्टियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि बीजेपी कहीं पर खुद चुनावी मैदान में उतरती है तो कहीं पर दूसरे दलों को आगे कर देती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इशारे को समझना मुश्किल नहीं है.


निकाय चुनाव में एआईएमआईएम का हुआ उभार


पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का उभार से सपा की चिंता साफ दिखाई देती है. 3 नगर पालिका अध्यक्ष और 2 नगर पंचायत प्रमुख के पद पर कब्जा जमाकर ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा खेल किया है. एआईएमआईएम ने निकाय चुनाव में नगर निगम पार्षद की 19, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 3, नगर पालिका परिषद सदस्य की 33, नगर पंचायत अध्यक्ष की 2 और नगर पंचायत सदस्य की 23 सीटों पर जीत दर्ज की. एआईएमआईएम की ओर से मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण पर अखिलेश यादव की चिंता स्वाभाविक है. मुसलमान-यादव सपा के कोर वोट बैंक माने  जाते हैं.


मिशन-24 के लिए अखिलेश यादव की बड़ी बात


अखिलेश यादव का कहना है कि दूसरे दलों को सोचना पड़ेगा कि किसके साथ रहने से लोकतंत्र बचेगा और किसके साथ रहने से नहीं बचेगा. वोट प्रतिशत के हिसाब में जुटे अखिलेश यादव सपा समर्थकों का मनोबल बढ़ाने वाली बात तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि बुनियादी मुद्दे जस की तस हैं. ऐसे में बीजेपी को जनता सबक सिखाने से नहीं चूकेगी. नगर निकाय चुनाव के नतीजों को आधार बनाकर मिशन 24 का ताना बना अभी से बुना जाने लगा है. अखिलेश यादव का दावा है कि हार के बावजूद नगर निकाय चुनाव में सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. उनका कहना है कि कर्नाटक नतीजों से पता चलता है कि जनता लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को सबक सिखाएगी. चुनाव में धांधली के आरोपों पर बीजेपी सपा को चुनौती दे रही है.


UP Politics: निकाय चुनाव में बीजेपी से बगावत करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन, जिलाध्यक्षों से मांगी गई रिपोर्ट