UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में कैबिनेट मंत्री डॉ. सजंय निषाद (Sanjay Nishad) एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए तैयार होने के गुरु मंत्र दिए. इस दौरान नगर निकाय चुनाव की सफलता और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के झूठे जश्न वाले बयान का जवाब भी दिया.


नगर निकाय चुनाव पर डॉ. संजय निषाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई जगहों पर कुछ कमी के चलते हार मिली है लेकिन ज्यादातर सीटों में जीत मिली है. नगर निगमों में भी जीत पर संजय निषाद ने नया फॉर्मूला बताते हुए कहा कि सभी बड़े शहर नदियों के किनारे बसे हैं, इसलिए शहरों में मछुआरों की संख्या अधिक है, जिसके चलते निगमों में हमलोगों को सफलता ज्यादा मिली है. 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे आए. नतीजे बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के लिए खुशी लेकर आई. यूपी में बीजेपी ने 17 मेयर पद पर जीत हासिल की. 


जीती हुई सीट छोड़ दें अखिलेश यादव- सजंय निषाद 


वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत में भी ज्यादा सफलता मिली, जिससे बीजेपी के साथ उनके सहयोगी दल खुश हैं. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से मनाए गए जश्न पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "बीजेपी बेईमानी का जश्न मना रही है." इस ट्वीट का जबाब देते हुए सजंय निषाद ने कहा कि 'जाकी रही भावना जैसी' उनकी सरकारों में ऐसा हो रहा होगा, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं, उनको चुनाव आयोग पर न हो भरोसा तो जीती हुई सीट छोड़ दें.


सजंय निषाद ने अखिलेश यादव को दी ये सलाह


सजंय निषाद ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि सपा जिस उद्देश्य के लिए बनी, उस पर संघर्ष करें. सपा अखाड़े का पहलवान पैदा करें न कि भाड़े का पहलवान. उन्होंने बसपा और कांग्रेस से आए नेताओं को भाड़े का पहलवान बताया. साथ ही कहा कि भाड़े के पहलवान के चलते सपा को लगातार हार मिल रही है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 'मिशन 2024' के लिए बनाई नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक पर रहेगी खास नजर