The Kerala Story Row: पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) आज रोशनाबाद स्थित पेंटगान मॉल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखने पहुंचे. उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता भी थे. फिल्म देखकर बाहर निकले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को द केरला स्टोरी जरूर देखनी चाहिए. विपक्षी नेताओं पर भी उन्होंने निशाना साधा. पोखरियाल ने कहा कि विपक्षी नेता सामने से नहीं पीछे से फिल्म को जरूर देख रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि देश में चल रहे षड्यंत्र को द केरला स्टोरी उजागर कर रही है और जनजागृति भी कर रही है. साथ ही देश के प्रति गद्दारी करनेवालों के मंसूबे पर पानी भी फेर रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने देखी 'द केरला स्टोरी'


डॉ निशंक ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देना पड़ेगा. उनके मंसूबों पर पानी फेरा जाना चाहिए. द केरला स्टोरी के विरोधियों को नसीहत देते उन्होंने कहा कि सोचना चाहिए विरोध करने के पीछे मंशा क्या है. फिल्म के माध्यम से देश को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' विवादों की वजह से सुर्खियों में है. आलोचक द केरला स्टोरी को प्रोपेगंडा और झूठ पर आधारित फिल्म बता रहे हैं.



फिल्म की आड़ में केरला को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया जा रहा है.  प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म का जिक्र कर राजनीतिक हमले किए. बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा है. विवाद और विरोध के बीच फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल में पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. 


UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में 60 से ज्यादा सीटों पर BJP के मुस्लिम प्रत्याशियों ने लहराया भगवा, पढ़ें पूरी लिस्ट