उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में कुंआ ढहने से 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है. मरने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं. घटना बुधवार देर रात की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 


यह घटना उस समय हुई जब शादी की एक रस्म के दौरान महिलाएं और बच्चियां एक कुंए के किनारे खड़ी थीं. अचानक कुंए पर लगी लोहे की जाली टूट गई और महिलाएं उसमें गिर गईं.


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम में 11 लोगों के शव को कुएं से बाहर निकाला. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. मर्चरी में अभी तक 11 शव पहुंचे हैं. 






मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 


प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें


Deep Sidhu Death: जब हादसा हुआ तब क्या कर रही थी दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड? पुलिस से पूछताछ में सामने आई ये बात


Chhattisgarh: इस राज्य में अनोखी आदिवासी परंपरा, एक रात साथ में रहकर युवक-युवतियां चुनते हैं लाइफ पार्टनर, फिर होती है शादी