UP Election 2022: जनपद गाजीपुर का जहूराबाद विधानसभा सीट जो हॉट सीटों में शुमार हो चुका है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी और दो बार के विधायक रहे कालीचरण राजभर ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'गब्बर' कहने वाले की औकात का पता 10 मार्च को चल जाएगा. 


इस दौरान उन्होंने वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले को लेकर कहा कि ये ओमप्रकाश राजभर की सोची समझी साजिश थी. और अपने ही लोगों को भगवा धारण कराकर हमला कराया ताकि उनको और उनके बेटों को सहानुभूति मिल जाएगी लेकिन जनता है सब जानती है.


बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण राजभर जो उसी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं उन्होंने उनके 'गब्बर' के सवाल पर चुटकी ली और कहा कि उनकी औकात का पता 10 मार्च को चल जाएगा. बता दें कि 2 दिन पूर्व ओम प्रकाश राजभर के बेटे के नामांकन के दौरान वाराणसी में हमले और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करने का आरोप लगाने की बात पर कालीचरण राजभर ने कहा कि यह बिल्कुल निराधार और गलत बात है. उन्होंने खुद अपने लोगों को उकसा करके और उन्हें भगवा धारण कराकर हमला करने का काम किया था कि जिससे उनकी लोकप्रियता होगी और उनके और बेटे के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ेगी और चुनाव जीत जाएंगे और यह चुनाव जीतने का एक शिगूफा है और कुछ नहीं.


बता दें कि बीजेपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के खिलाफ कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है. 


इसे भी पढे़ं:


UP Election 2022: मंच से पुलिसकर्मियों पर भड़के अखिलेश यादव, कहा - 'ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा'


UP Election 2022: बाबू सिंह कुशवाहा ने बीजेपी और सपा पर किया तंज, कहा- 'दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू',