Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में छाये हुए हैं. सोमवार को गाजीपुर में ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव उनके इर्द-गिर्द रहा, जिसे मीडिया ने भी बेहतर ढंग से दिखाया. यही नहीं राष्ट्रपति चुनाव में हमारे पास 6 विधायक थे, लेकिन देश की राजनीति में चर्चा के मामले में वो नंबर वन हैं. 


'झाड़-फूंक' वाले बयान पर पलटवार
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब 2024 का चुनाव आ रहा है, आप लोगों की निगाहों के साथ सबकी निगाहें हमारी ओर ही लगी हुई है तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना स्वाभाविक है. वहीं जब उनसे अखिलेश यादव के झाड़ फूंक वाले बयान पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'वो अमेरिका के पढ़े लिखे हैं अगर वह झाड़-फूंक में विश्वास करें तो ये उनकी हताशा व निराशा है'. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष ओम प्रकाश राजभर को ही निशाने पर ले रहा है क्योंकि हम अति पिछड़ों के लिए रोजगार की बात उठाते हैं, इसलिए लोग परेशान हैं.


'बीजेपी के मालिक नहीं है संजय निषाद'
सुभासपा अध्यक्ष ने संजय निषाद पर भी निशाना साधा और कहा कि वो हमारे बड़े भाई हैं, वो बीजेपी के मालिक नहीं हैं अपनी पार्टी की बात करें तो अच्छी बात है. उनका मत हो सकता है. ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी का मालिक है. हम 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश को चार भागों में बांट कर अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.  प्रदेश के इन इलाकों में हम अपने संगठन को मजबूत करते रहे हैं और इन्हीं इलाकों से प्रदेश की सरकार बनती और बिगड़ती है.


पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां


अखिलेश यादव पर कसा तंज
पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर का वो बयान काफी सुर्खियों में रहा था जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के एसी कमरे में रहने की बात कही थी लेकिन अब 9 अगस्त से समाजवादी पार्टी गाजीपुर में पद यात्रा की शुरुआत कर रही है. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये उनकी उपलब्धि है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: CM योगी से मिले रामगोपाल यादव तो ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश से पूछा- क्या खिचड़ी पक रही है?