UP News: सीतापुर (Sitapur) के थाना कमलापुर (Kamalapur) इलाके में सराफ की दुकान से महिलाओं ने दिनदहाड़े टप्पेबाजी कर जेवर पार कर दिए. महिलाओं की यह शातिराना करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है. सराफ के मुताबिक चोरी हुई पायल की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है. सराफ ने मास्टरबाग पुलिस चैकी में घटना की सूचना दी है. कमलापुर थाना क्षेत्र के मास्टरबाग कस्बे (Masterbag) में मां चन्द्रिका पैलेस के नाम से महेन्द्र सोनी का ज्वैलरी और कपड़े का शोरूम है.


क्या है मामला?
सीतापुर में चार महिलाएं सोमवार की दोपहर जेवर खरीदने दुकान पर पहुंची. महिलाओं ने महेन्द्र सोनी से पायल दिखाने को कहा. जब महेन्द्र सोनी ने पायल दिखाई तो एक महिला ने उससे वजन पायल दिखाने की बात कही. महेन्द्र जब दूसरी पायल निकालने लगा इसी बीच नीनी साड़ी पहने एक महिला ने हाथ की सफाई दिखाई. महिला ने पायल का सेट उठाया और पास बैठी लाल साडी पहने दूसरी महिला को पकड़ा दिया. उस महिला ने पायल को रख लिया.


कैसे हुआ शक
यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में महिलाएं कुछ देर तक जेवर देखने का बहाना करती रहीं फिर पायल पसंद न होने की बात कहकर दुकान से चलती बनीं. महेन्द्र सोनी को पायल कम होने का शक हुआ, तब उसने सीसीटीवी की फुटेज चेक की. सीसीटीवी में महिलाओं के हाथ की सफाई देख वह दंग रह गया. महेन्द्र ने इसकी सूचना मास्टर बाग पुलिस चौकी पर दी. मास्टर बाग चौकी इंचार्ज शिव बहादुर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस टप्पेबाजी को लेकर महेन्द्र सोनी ने जानकारी दी.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में यूपी के लाल का कमाल, जुडो में जीता कांस्य पदक, गद-गद हुए PM मोदी और CM योगी


पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां