UP News: उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. दरअसल, लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब 22 मीनट तक चली. अब इस मामले में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बयान सामने आया है. 


सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इस मामले पर एबीपी गंगा से बात की है. उन्होंने कहा, "यह तो अखिलेश यादव से पूछिए जब हम मिलते थे तो कहते थे कि मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात हुई है. कोई खिचड़ी पक रही होगी. अब वह बताएं इस मुलाकात के दौरान कौन सी खिचड़ी पक रही है."


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह


सपा ने किया ट्वीट
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद सपा ने ट्वीट कर कहा, "आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फर्जी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फर्ची मुकदमों को वापस ले सरकार."


दोनों के बीच ये मुलाकात सीएम योगी आदित्‍यनाथ के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर हुई. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इस संबंध में दोनों ही नेताओं के ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. बता दें कि राज्‍यसभा सांसद राम गोपाल यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.


बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के वक्त सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, सीएम योगी आदित्यनाथ के रात्रिभोज में शामिल हुए थे. तब सपा प्रमुख और उनकी पार्टी के ओर से दोनों की मुलाकात पर खूब सवाल उठाए गए थे. इससे पहले भी सीएम योगी से राजभर की मुलाकात हुई थी. तब सपा ने निशाना साधा था. 


ये भी पढ़ें-


UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन